बुधवार 3 जनवरी की दोपहर पूर्णिया में बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला बड़हरा कोठी प्रखंड की गौरीपुर पंचायत में दरगाहा मुड़बल्ला का है। मृतक की पहचान स्वर्गीय जगदीश मंडल के बेटे खगेश मंडल के रूप में हुई है। खगेश अपनी माँ के साथ सीएसपी सेंटर से घर लौट रहा था कि तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी। खगेश की चार बेटियां और एक बेटा हैं।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि मां और बेटे मौजमपट्टी सीएसपी सेंटर से वापस घर लौट रहा थे। हत्यारे गांव से कुछ दूर पहले ही दरगाहा मुड़बल्ला मुख्य सड़क पर घात लगाए बैठे थे। माँ बेटे के पहुँचते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने खगेश पर फायरिंग शुरू कर दी। जैसे ही फायरिंग से बचने के लिए खगेश भागा, तो उसकी कमर के नीचे दो गोलियां लगीं। गोलियां लगने के बाद भी वह जान बचाने के लिए लड़खड़ाता हुआ खेत की ओर भागने लगा। उसी दौरान अपराधियों ने तीसरी गोली उसके दाहिने कांख में मारी जबकि चौथी गोली सीधे माथे में लगी जिससे उसने दम तोड़ दिया।
Also Read Story
इस हत्याकांड के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। युवक की हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है और मृतक की मां ने हत्या का आरोप अपने ही रिश्तेदारों पर लगाया है।
मृतक की मां सुलोचना देवी ने बताया कि उनका अपने रिश्तेदारों के साथ गांव की ज़मीन को लेकर काफी विवाद चल रहा है। इसी विवाद में कुछ साल पहले उनकी बहू सुनीता देवी की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस बार भी बेटे की हत्या का आरोप उन्होंने अपने रिश्तेदार शम्भू मंडल पर लगाया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।