पूर्णिया ज़िले के अमौर प्रखंड अंतर्गत खाड़ी पुल का इंतज़ार यहाँ के लोगों को दशकों से है। लम्बे इंजतार के बाद पुल के एप्रोच पथ का काम कुछ महीने पहले शुरू हुआ। लेकिन, पहली ही बरसात में एप्रोच पथ में दरारें आने लगीं और सड़क टूट कर गिरने लगी है।
स्थानीय पंचायत जन प्रतिनिधियों का आरोप है कि काम में भारी अनियमितता बरती गई है। सड़क की हालत देख कर लग रहा है कि एक और बारिश में एप्रोच पथ बह जाएगा।
Also Read Story
स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, खाड़ी पुल में स्पैन की संख्या बढ़ाई जायेगी। यह एप्रोच पथ अस्थाई है। बाकी स्पैन बनने के बाद, उसी प्राक्कलन में फिर से एप्रोच रोड का काम होगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।