बिहार लोक सेवा आयोग दूसरे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया में सप्लीमेंटरी रिज़ल्ट जारी नहीं करेगी। दरअसल, शिक्षा विभाग ने आयोग को शिक्षक के एक से अधिक पदों पर अनुशंसित अभ्यर्थियों से उत्पन्न होने वाली रिक्तियों पर सप्लीमेंटरी रिज़ल्ट भेजने से मना कर दिया है।
एक ही अभ्यर्थी के एक से अधिक पदों पर चयन होने की स्थिति में वैसी रिक्ति जिस पर अभ्यर्थी योगदान नहीं देते हैं, वो सीट खाली रह जाती है। बताते चलें कि ऐसी सीटों पर ही विभाग ने सप्लीमेंटरी रिज़ल्ट जारी करने का अनुरोध आयोग से किया था, जिसे अब खुद विभाग ने वापस ले लिया है।
Also Read Story
बताते चलें कि TRE-2 का रिज़ल्ट लगभग एक माह पूर्व प्रकाशित किया गया था। सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग के बाद विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया चल रही है।
विभाग को लगता है कि ऐसी परिस्थिति में सप्लीमेंटरी रिज़ल्ट जारी करना मुनासिब नहीं है, क्योंकि ऐसा करने पर मुकदमेबाजी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए ही विभाग ने TRE-2 का सप्लीमेंटरी रिज़ल्ट जारी नहीं करने का निर्णय लिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।