बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी सहायक मुख्य परीक्षा की फाइनल उत्तर पुस्तिका जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सामान्य हिंदी और सामान्य ज्ञान विषयों की फाइनल उत्तर पुस्तिका देख सकते हैं।
सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी विषयों से सम्बन्धित प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला A, B, C तथा D के सभी प्रश्नों को अंतिम आदर्श उत्तर मानते हुए इसे जारी किया गया है। अब इन प्रश्नों पर भविष्य में कोई आपत्ति विचारणीय नहीं होगी।
Also Read Story
आयोग ने 12 सितंबर को पहला प्रोविजिनल उत्तर तथा 22 सितंबर को दूसरा प्रोविजिनल उत्तर घोषित किया था। इन उत्तरों को वेबसाइट पर अपलोड कर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गई थी। परन्तु दूसरे प्रोविजनल उत्तर पर निर्धारित तिथि तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होने के कारण निर्विवाद रूप से आयोग द्वारा अंतिम आदर्श उत्तर मान लिया गया है।
ज्ञात हो कि बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी सहायक मुख्य परीक्षा के सामान्य ज्ञान तथा हिंदी विषयों की परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया था।
पॉलिटेक्निक लेक्चरर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका भी जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राजकीय पॉलिटेक्निक तथा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेक्चरर पदों के लिए हुई नियुक्ति परीक्षा की उत्तर पुस्तिका भी घोषित की है। परीक्षा में पूछे गए सेरामिक इंजीनियरिंग (Ceramics Engineering) तथा प्रिंटिंग तकनीक (Printing Technology) विषयों की उत्तर पुस्तिका आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है।
सम्बन्धित विषयों की प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला A, B, C तथा D के सभी प्रश्नों के उत्तर वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आयोग ने साफ किया है कि अब इन उत्तरों पर भविष्य में कोई भी आपत्ति विचारणीय नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि आयोग ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का प्रोविजिनल उत्तर 24 अगस्त को वेबसाइट पर जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी थी। परन्तु औपबंधिक उत्तर पर निर्धारित तिथि तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होने के कारण निर्विवाद रूप से आयोग द्वारा अंतिम आदर्श उत्तर मान लिया गया है।
आपको बता दें पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर की बहाली के लिए सेरामिक इंजीनियरिंग (Ceramics Engineering) तथा प्रिंटिंग तकनीक (Printing Technology) विषयों की परीक्षा 24 जून को आयोजित की गई थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।