बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा इंटरव्यू 8-14 जनवारी के बीच दो पालियों में आयोजित की जीयेगी।
पहली पाली की शुरूआत सुबह 9 बजकर 30 मिनट से और दूसरी पाली की शुरूआत दोपहर दो बजे से होगी। इंटरव्यू परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों के साक्षात्कार पत्र निर्गत किया जायेगा।
Also Read Story
यह पत्र साक्षात्कार की निर्धारित तिथि के एक सप्ताह पूर्व से आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दी जायेगी। उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक (Roll No.) डालकर डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। आयोग ने कहा है कि साक्षात्कार पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जायेंगे।
आयोग ने उम्मीदवारों को साक्षात्कार कार्यक्रमानुसार आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को समय से एक घण्टा पूर्व उपस्थित होने की सलाह दी है।
बताते चलें कि आयोग ने 68वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया था। मुख्य परीक्षा में कुल 867 अभ्यर्थी सफल हुए थे। ज्ञात है कि BPSC की 68वीं सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा का आयोजन 17-18 मई को हुआ था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।