बिहार के किशनगंज और अररिया समेत 12 ज़िलों में स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत आयुष (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक व युनानी) प्रक्षेत्र के संवर्द्धन तथा विकास के लिए जिला संयुक्त औषधालय की स्थापना की जायेगी। इन ज़िलों में बक्सर, कैमूर, जहानाबाद, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, सुपौल, बांका शिवहर व अरवल शामिल हैं।
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक में इन ज़िलों में औषधालय की स्थापना के साथ-साथ जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी तथा इससे सम्बद्ध विभिन्न कोटि के कुल 108 पदों को स्वीकृति मिली।
Also Read Story
इंजीनियरिंग कॉलेजों में हाई स्पीड इंटरनेट
बिहार में संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में 500 एमबीपीएस (Mbps) तथा राजकीय पोलिटेक्निक संस्थानों के शैक्षणिक, प्रशासनिक व अन्य भवनों तथा कैम्पस परिसर में 300 एमबीपीएस (Mbps) की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ नेटवर्किंग व वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जायेगी।
इसके लिये सोमवार को कैबिनेट की बैठक में दो वर्षों (वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25) में कुल अनुमानित राशि 47.15 करोड़ (सैंतालीस करोड़ पन्द्रह लाख रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा से संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षण की व्यवस्था हो सकेगी, जिससे संस्थानों में अध्ययनरत छात्र/छात्राएं व शिक्षक लाभान्वित होंगे। ऐसा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के निर्देश पर किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य में 38 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय और 46 पोलिटेक्निक संस्थान संचालित हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।