Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

BPSC TRE-2 में वर्ग 11-12 में पूछे गये सामान्य अध्ययन प्रश्नों के उत्तर

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 7 दिसंबर से दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हो चुका है। आयोग ने शुक्रवार (14 दिसंबर) को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में वर्ग 11-12 शिक्षक पदों के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 7 दिसंबर से दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हो चुका है। आयोग ने शुक्रवार (14 दिसंबर) को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में वर्ग 11-12 शिक्षक पदों के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की।

31. बिहार में 1857 की क्रान्ति के दौरान पटना, आरा और शाहाबाद जिलों में किसने नेतृत्व प्रदान किया?
(A) कुँवर सिंह
(B) राजकुमार शुक्ला
(C) नामदार खाँ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) कुँवर सिंह


32. बंगाल का विभाजन प्रभावी हुआ
(A) 16 अक्तूबर, 1905 को
(B) 14 अक्तूबर, 1905 को
(C) 15 अक्तूचर, 1905 को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) 16 अक्तूबर, 1905 को

33. बम्बई में काँग्रेस द्वारा भारत छोड़ो प्रस्ताव पास किया गया
(A) 9 अगस्त, 1942 को
(B) 7 अगस्त, 1942 को
(C) 8 अगस्त, 1942 को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 8 अगस्त, 1942 को

Also Read Story

15 मई तक आयेगा बिहार कृषि सेवा और BPSC ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा का रिज़ल्ट

BPSC द्वारा आयोजित ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों के लिये हुई परीक्षा का फाइनल उत्तर जारी

BPSC TRE समेत अन्य परीक्षा के लिये दो बार करना पड़ा है पेमेंट, तो ऐसे मिलेगा पैसा वापस

BPSC TRE-3: इस तारीख को होगी रद्द हुई परीक्षा, BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

UPSC सिविल सर्विसेज़ परीक्षा में 1,016 सफल, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

BPSC TRE-3 के 5 अप्रैल की संभावित परीक्षा स्थगित

BPSC TRE-3 की 15 मार्च की परीक्षा रद्द करने की मांग तेज़, “रद्द नहीं हुई परीक्षा तो कट-ऑफ बहुत हाई होगा”

BPSC TRE-3: ठोस सबूत मिलने पर ही 15 मार्च की परीक्षा रद्द करने पर आयोग लेगा फैसला

BPSSC सब इंस्पेक्टर की मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, 7,623 उम्मीदवार कामयाब

34. अंग्रेजों ने भारत पर लम्बे समय तक राज्य कैसे किया?
(A) ‘बाँटो और राज करो’ की नीति के कारण
(B) काँग्रेस की उदारवादी नीतियों के कारण
(C) भारतीय नेताओं की गिरफ्तारी के कारण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) ‘बाँटो और राज करो’ की नीति के कारण

35. निम्नलिखित में से किस तिथि को रानी विक्टोरिया की उद्‌घोषणा जारी हुई?
(A) 1 नवम्बर, 1858
(B) 1 नवम्बर, 1857
(C) 27 मार्च, 1858
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) 1 नवम्बर, 1858

36. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) विवेकानन्द ने विश्व धर्म संसद में भाग लिया।
(B) राजा राममोहन राय नवीन शिक्षा के अग्रणी थे।
(C) स्वामी दयानन्द ने ‘भारत भारतीयों के लिए’ का नारा दिया।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

37. इनमें से कौन इंग्लैंड में भारत के अनाधिकारिक दूत बने?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जीं
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) दादाभाई नौरोजी

38. भारत सरकार अधिनियम, 1935 को किसने ‘गुलामी का चार्टर’ बताया?
(A) मौलाना हसरत मोहानी
(B) महात्मा गाँधी
(C) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

39. एक आयताकार हॉल के फर्श की परिधि 250 मीटर है। यदि ₹ 10 प्रति वर्ग मीटर की दर से चारों दीवारों को पेंट करने की लागत ₹15,000 है, तो हॉल की ऊँचाई है
(A) 6 मीटर
(B) 7 मीटर
(C) 16 मीटर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) 6 मीटर

40. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) प्रत्येक प्राकृत संख्या, एक पूर्णांक संख्या है।
(B) प्रत्येक प्राकृत संख्या, एक पूर्ण संख्या है।
(C) प्रत्येक पूर्णांक, एक पूर्ण संख्या है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) प्रत्येक पूर्णांक, एक पूर्ण संख्या है।

41. 7 क्रमागत संख्याओं का औसत 20 है। इनमें से सबसे बड़ी संख्या है
(A) 23
(B) 20
(C) 21
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) 23

42. समीकरण ax2+bx+c=0 के दो भित्र वास्तविक मूल होंगे, यदि
(A) b2-4ac=0
(B) b2-4ac<0
(C) b2-4ac>0
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) b2-4ac>0

43. मोहन 25 दिनों में एक काम कर सकता है जिसे सोहन 20 दिनों में पूरा कर सकता है। दोनों एक साथ 5 दिनों के लिए श्रम करते हैं और उसके बाद मोहन काम छोड़ देता है। शेष कार्य को पूरा करने में सोहन को कितना समय लगेगा?
(A) 14 दिन
(B) 20 दिन
(C) 11 दिन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
LE) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 11 दिन

44. यदि X = a²-b², Y = 30 तथा a+b = 15 हो, तो
(A) Y बड़ा है X से यदि a = b
(B) X छोटा है Y से यदि a = b
[C] X बड़ा है Y से यदि a>b
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

45. यादृच्छिक रूप से चुने गए एक गैर-लीप वर्ष में 53 रविवार होने की प्रायिकता है
(A) 1/53
(B) 1/7
(C) 2/53
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 1/7

46. यदि 712x+6 = 493x+12 हो, तो x का मान है
(A) 7
(B) 3
(C) 4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 3

47. मायोपिया बह बीमारी है, जिसमें व्यक्ति देख नहीं पाता है
(A) पास की तथा दूर की वस्तुएँ स्पष्ट रूप से
(B) दूर की वस्तुएँ स्पष्ट रूप से
(C) पास की वस्तुएँ स्पष्ट रूप से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) दूर की वस्तुएँ स्पष्ट रूप से

48. ‘आनुवंशिकता’ शब्द मुख्य रूप से किसे संदर्भित करता है?
(A) आनुवंशिकी
(B) शरीर-रचना
(C) अर्थसूत्री विभाजन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) आनुवंशिकी

49. जिन डिब्बों में खाना पैक किया जाता है, उन पर दिन की परत चढ़ी होती है न कि जिंक की, क्योंकि
(A) जिक, टिन से महंगा है
(B) टिन, जिंक की तुलना में अधिक प्रतिक्रियाशील है
(C) जिंक, टिन की तुलना में अधिक प्रतिक्रियाशील है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) जिंक, टिन की तुलना में अधिक प्रतिक्रियाशील है

50. वह प्रक्रिया, जिसमें प्रकाश संश्लेषण के दौरान वायुमण्डलीय कार्बन डाइऑक्साइड को कार्बोहाइड्रेट में परिवर्तित किया जाता है, है
(A) जलीय-विश्लेषण
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) अपचयन

51. एक प्रिन्टर की गुणवत्ता किससे निर्धारित की जाती है?
(A) बिन्दु प्रति इंच
(B) शब्द प्रति इंच
(C) प्रहार प्रति इंच
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) बिन्दु प्रति इंच

52. ट्रेकोमा रोग का सम्बन्ध है
(A) आँखों से
(B) फेफड़ों से
(C) कान से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) आँखों से

53. निम्नलिखित में से कौन-सा न्यूटन के गति के तीसरे नियम का उपयोग करता है?
(A) बेन्यूरीमीटर
(B) तीरंदाजी
(C) अंतरिक्ष रॉकेट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) अंतरिक्ष रॉकेट

54. रासायनिक गुणों को अपरिवर्तित रखते हुए एक परमाणु के नाभिक में जोड़े जाने वाले कण हैं
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) न्यूट्रॉन

55. एलन मस्क द्वारा सिमेचर ब्लू बई लोगो को बदलकर ‘X’ लोगों की घोषणा करने से पहले, 2012 में अपने अन्तिम संस्करण में द्विटर के प्रतिष्ठित बर्ड के निर्माता के रूप में किसे माना जाता है?
(A) नोआह प्लास
(B) जैक डोर्सी
(C) मार्टिन प्रासर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) मार्टिन प्रासर

56. इस वर्ष रिलीज हुई उच्च-अवधारणा विज्ञान के बारे में प्रसिद्ध फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के निर्देशक कौन हैं?
(A) लौरा मैकमैन
(B) क्रिस्टोफर नोलन
(C) गाइ रिची
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) क्रिस्टोफर नोलन

57. निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रमण्डल खेलों के 2026 संस्करण की मेजबानी से इसके आयोजन पर भारी अनुमानित व्यय के कारण अपना नाम वापस ले लिया है?
(A) विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया
(B) लंदन, यू० के०
(C) कुआलालंपुर, मलेशिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया

58. हाल ही में बने विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन INDIA पूर्णरूप क्या है
(A) इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एसोसिएशन
(B) इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस
(C) इंडियन नेशनल डेवलपमेंट फॉर इम्प्रूवमेंट अलायंस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस

59. अगस्त 2023 में जब चन्द्रयान-2 ऑर्बिटर ने चन्द्रयान-3 के लैंडर मॉडयूल से सम्पर्क स्थापित किया, तो उसने उसे क्या संदेश भेजा था?
(A) “वेलकम, बडी”
(B) “वेलकम होम”
(C) “चलो चाँद के पार चलें”
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) “वेलकम, बडी”

60. 1989 में लोकतन्त्र समर्थक आन्दोलन को कुचलने वाले चीन के पूर्व राष्ट्रपति का नाम लिखिए।
(A) जियांग जेमिन
(B) माओत्से दूंग
(C) यांग शांगकुन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) जियांग जेमिन

61. आयरलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए किसे चुना गया है?
(A) लियो वराडकर
(B) सन्ना मरीन
(C) रॉबर्ट अपेला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) लियो वराडकर

62. भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य बनाया गया। अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) उर्सुला वॉन डर लेन
(B) अजाली असौमनी
(C) जस्टिन ट्रूडो
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) अजाली असौमनी

63. भौगोलिक क्षेत्रफल के अनुसार, भारत की निम्नलिखित भौतिक (फिजिनोग्राफिक) इकाइयों को आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए:
1. केन्द्रीय उच्चभाग
2. महान मैदान
3. तटीय मैदान
4. उत्तरी पर्वत
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उतर चुनिए।
(A) 2, 4, 1, 3
(B) 3, 1, 2, 4
(C) 1, 2, 3, 4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 3, 1, 2, 4

64. निम्नलिखित श्रेणियों को उत्तर से दक्षिण की और क्रम में व्यवस्थित कीजिए:
1. लद्दाख
2. कराकोरम
3. पीर पन्जाल
4. जांस्कर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 3, 4, 1, 2
(B) 1, 3, 2, 4
(C) 2, 1, 4, 3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 2, 1, 4, 3

65. भारत में मॉनसून सीजन में अधिकांश चक्रवातों की उत्पत्ति होती है
(A) 16° उ. और 21° उ. अक्षांश के मध्य
(B) 8° उ. और 13° उ. अक्षांश के मध्य
(C) 10° उ. और 15° उ. अक्षांश के मध्य
(D) उपर्क्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 10° उ. और 15° उ. अक्षांश के मध्य

66. निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-सा भूस्खलन- प्रवृत्त (प्रोन) नहीं है?
(A) हिमालयी क्षेत्र
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) पूर्वी घाट

67. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा तर उग्र उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से सबसे अधिक प्रभावित है?
(A) कोण
(B) पालाबार
(C) कोरोमंडल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) कोरोमंडल

68. जब बहता पानी चिकनी मिट्टी को काटता है और गहरे चैनल बनाता है, तो क्या होता है?
(A) वनों की कटाई
(B) गली कटाव
(C) शीट क्षरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) गली कटाव

69. निम्नलिखित में से कहां अक्टूबर और नवंबर के महीने में भारी वर्षा होती है?
(A) छोटानागपूर का पठार
(B) गारो, खासी और जैंतिया की पहाड़ियां
(C) कोरोमंडल तट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) कोरोमंडल तट

70. फलों एवं सब्ज़ियों की खेती कहलाती है
(A) बागवानी
(B) फूलों की खेती
(C) कृषि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) बागवानी

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3,120 नवनियुक्त कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र

BPSC ने सिमुलतला विद्यालय के लिये निकाली शिक्षक पदों पर बहाली, 25 अप्रैल से करें आवेदन

BPSC TRE-3 में ले रहे हैं भाग तो परीक्षा को लेकर जान लीजिये ये बड़ा अपडेट

BPSC की 68वीं सिविल सेवा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ अपलोड करने का आख़िरी मौक़ा

BPSC TRE-3 के एडमिट कार्ड में फोटो या हस्ताक्षर साफ नहीं है तो परीक्षा केंद्र पर ले जायें ये काग़ज़ात

BPSC के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 16 मार्च की परीक्षा कैंसिल

बिहार के आईटीआई कॉलेजों में वाइस प्रिंसिपल पदों पर निकली इतनी वैकेंसी, 25 मार्च से आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार-बंगाल सीमा पर वर्षों से पुल का इंतज़ार, चचरी भरोसे रायगंज-बारसोई

अररिया में पुल न बनने पर ग्रामीण बोले, “सांसद कहते हैं अल्पसंख्यकों के गांव का पुल नहीं बनाएंगे”

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?