बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती में पदों का इजाफा किया है। आयोग ने मौजूदा शिक्षक पदों की संख्या में 50,263 पदों को जोड़ दिया है।
साथ ही साथ आयोग ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत स्कूलों के 1,401 शिक्षक पदों को भी इस नियुक्ति प्रक्रिया में समाहित किया है।
Also Read Story
अब दूसरे चरण में सीटों की कुल संख्या 1 लाख 20 हजार के ऊपर पहुँच गयी है। शिक्षा विभाग अंतर्गत स्कूलों में शिक्षक पदों की संख्या बढ़ कर 1,19,969 हो गयी है।
बताते चलें कि BPSC ने जब दूसरे चरण के लिए शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकाला था, तो उस वक़्त शिक्षक पदों की संख्या 69,706 थी, जबकि विज्ञापन में पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण विभाग अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए शिक्षक पदों की संख्या 916 थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।