Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

बिन कीचड़ ही इस सड़क के गड्ढों में अटक जाती हैं गाड़ियां

जर्जर हो चुकी गड्ढों से भरी एक सड़क नेशनल हाईवे 27 डंगरा पुल से कटिहार ज़िले के बालूगंज होते हुए पूर्णिया ज़िले के पुरानागंज तक जाती है। पिछले पांच सालों से करीब पांच किलोमीटर तक यह सड़क इसी हाल में है।

Ariba Khan Reported By Ariba Khan |
Published On :
People pushing a three wheeler loaded with bamboo

जर्जर हो चुकी गड्ढों से भरी एक सड़क नेशनल हाईवे 27 डंगरा पुल से कटिहार ज़िले के बालूगंज होते हुए पूर्णिया ज़िले के पुरानागंज तक जाती है। पिछले पांच सालों से करीब पांच किलोमीटर तक यह सड़क इसी हाल में है। पूर्णिया ज़िले के बायसी प्रखंड और कटिहार ज़िले बलरामपुर प्रखंड की कई पंचायतों के लोगों की यह सड़क लाइफलाइन है।


सड़क की हालत ऐसी है कि यहां से गुजर रहे राहगीरों को कभी सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ता है, तो कभी रास्ते में ही उनका सामान गिर जाता है। ऑटो रिक्शा के टायर पंचर हो जाते हैं और गाड़ियों के पुर्जे़ टूटकर गिर जाते हैं।

बालूगंज निवासी नौशाद आलम राजमिस्त्री का काम करते हैं। जुगाड़ गाड़ी से शटरिंग का सामान ला रहे हैं। लेकिन गाड़ी सड़क के गड्ढे में फंस गई। आस पास के लोगों की मदद से उन्होंने गड्ढे से गाड़ी निकाली। वह कहते हैं कि इस रास्ते पर बहुत हादसे होते हैं, कभी ट्रैक्टर पलट जाता है तो कभी आदमी साइकिल से ही गिर जाता है, लेकिन क्या करें चलना तो पड़ेगा ही।


मोहम्मद नियाज टेंपो चालक है। वह बताते हैं कि सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि इस रास्ते से गुजरते हुए कई बार उनकी गाड़ी खराब हो जाती है और उन्हें घंटों तक सड़क किनारे बैठना पड़ता है।

अंसार ऑटो रिक्शा चालक हैं, जो रोजाना सवारियां लेकर इसी रोड से गुजरते हैं। वह बताते हैं कि अक्सर इस रोड से गुजरते समय सामान गिर जाता है जिसका हमें जुर्माना भरना पड़ता है।

एक अन्य टेंपो चालक मज़ाहिर आलम गुस्से में कहते हैं कि इस सड़क के कागज़ात शायद गुम हो गए हैं। सरकार बेखबर है, इसीलिए यह रोड अब तक नहीं बन पा रहा है।

बायसी प्रखंड के स्थानीय नेता पीयूष राज बताते हैं कि कई बार इस सड़क की रिपेयरिंग के लिए फंड अलॉट हो चुका है और टेंडर भी दिया जा चुका है, लेकिन कोई भी ठेकेदार अभी तक इस सड़क को ठीक नहीं करवा पाया है।

Also Read Story

वर्षों से पुल के इंतजार में कटिहार का कोल्हा घाट

Impact: किशनगंज के ठाकुरगंज में नया ग्रिड सबस्टेशन शुरू, जिले के चाय उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

सीमांचल के लिए ₹6,282 करोड़ के कोसी-मेची नदी लिंक प्रोजेक्ट को मिली मंज़ूरी

किशनगंज में कनकई और महानंदा नदी पर दो पुलों के निर्माण के लिए टेंडर जारी

किशनगंज समेत बिहार के 16 सबस्टेशनों पर लगेंगे सोलर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के लिए होगा 3,436.2 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण, इन इलाकों से गुज़रेगी सड़क

बिहार कैबिनेट: 37 जिलों में 17,266 करोड़ की लागत से 11,251 सड़कों को मिली मंजूरी

बिहार के लिए पिछले बजट की घोषणाओं पर अब तक कितना काम हुआ?

बिहार कैबिनेट बैठक: सीमांचल और कोसी क्षेत्र में बड़े विकास कार्यों की घोषणा

सईदुल रहमान के अनुसार बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद और किशनगंज सांसद डॉ. जावेद तक से इस सड़क की शिकायत की गई, लेकिन किसी ने इस सड़क को ठीक नहीं करवाया है।

सड़क को लेकर बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने ‘मैं मीडिया’ को फ़ोन पर बताया की सड़क के लिए टेंडर हो चुका है। काम फ़रवरी में ही शुरू हो जाना था, अब ईद से पहले काम शुरू हो जाने की उम्मीद है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

अरीबा खान जामिया मिलिया इस्लामिया में एम ए डेवलपमेंट कम्युनिकेशन की छात्रा हैं। 2021 में NFI fellow रही हैं। ‘मैं मीडिया’ से बतौर एंकर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट जुड़ी हैं। महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर खबरें लिखती हैं।

Related News

बिहार कैबिनेट: सुपौल एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण, अररिया और खगड़िया को मिले मेडिकल कॉलेज

अररिया में बनेगा जिले का पहला मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सीएम ने की घोषणा

पूर्णिया एयरपोर्ट में विमान पार्किंग निर्माण के लिए ₹42.55 करोड़ का टेंडर जारी

किशनगंज: डेरामरी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में बनेगा 1.7 करोड़ का फुट ओवर ब्रिज

IMPACT: ₹1117.01 करोड़ की लागत से बनेगी किशनगंज-बहादुरगंज 4-लेन सड़क

पूर्णिया हवाई अड्डे पर अंतरिम टर्मिनल भवन निर्माण के लिए दोबारा निविदा जारी

किशनगंज में बराज और कन्या आवासीय विद्यालय का होगा निर्माण, पूर्णिया और सहरसा में भी बनेंगे आवासीय विद्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

Ground Report

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

वर्षों से पुल के इंतजार में कटिहार का कोल्हा घाट

किशनगंज ईदगाह विवाद: किसने फैलाई बिहार बनाम बंगाल की अफवाह?

दशकों के इंतज़ार के बाद बन रही रोड, अब अनियमितता से परेशान ग्रामीण

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?