सेकंड टॉपर ज्ञानी अनुपमा को 500 में से कुल 486 अंक मिले
औरंगाबाद के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा ज्ञानी अनुपमा ने बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा (2023) में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। ज्ञानी को 500 में से कुल 486 अंक प्राप्त हुए हैं। छात्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता के साथ और लगन के अलावा अपने शिक्षकों की गाइडेंस को दिया।
ज्ञानी अनुपमा भविष्य में आईएएस ऑफिसर बनने का इरादा रखती है। ज्ञानी के पिता शैलेंद्र गुप्ता औरंगाबाद के गोह में न्यू एरिया के रहने वाले हैं और दाउदनगर में पंचायत रोजगार सेवक हैं।
बिहार परीक्षा समिति द्वारा रिजल्ट की घोषणा से ज्ञानी अनुपमा के स्टेट टॉपर-2 होने की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
ज्ञानी की मां सोनी गुप्ता इस खबर से बेहद खुश हैं और बेटी को गले लगाकर मिठाई खिलाती हुई दिखाई दीं। उनका कहना है कि जिस तरह से उनकी बेटी बचपन से पढ़ाई कर रही है, उसको देखते हुए उन्हें भरोसा था कि वह इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान जरूर प्राप्त करेगी।
ज्ञानी अनुपमा कहती है कि वह आगे की पढ़ाई कर आइएएस ऑफिसर बनना चाहती है। ज्ञानी ने बताया कि वह इस दौर में भी खुद को सोशल मीडिया से दूर रखती है। उसने आगे बताया, मैं रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करती थी और कभी भी मेहनत से पीछे नहीं रही थी।”
दूसरे छात्रों को संदेश देते हुए ज्ञानी अनुपमा ने कहा कि पढ़ाई में जमकर मेहनत करें और सोशल मीडिया से दूर रहें।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
