बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के परिणाम आते ही अच्छे नंबरों से पास होने वाले बच्चों के परिवारों में ख़ुशी का माहौल है। इस बार की परीक्षा में 81.4% छात्र पास हुए हैं। शेखपुरा के मो रुमान अशरफ ने राज्य में पहला रैंक हासिल किया है। उन्होंने 500 में से 489 नंबर लाकर 97.8% अर्जित किया।
शेखपूरा जिले के इस्लामिया स्कूल में पढ़ने वाले रूमान को पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त करने पर खूब बधाइयां मिल रही हैं। रुमान के घर पर परिजन और आस पास के लोग मुबारकबाद देने पहुंचे रहे हैं। परिणाम आने के बाद रुमान अशरफ के विद्यालय, इस्लामिया हाई स्कूल के शिक्षकों में खुशी की लहर है।
बता दें कि इस स्कूल के दो और विद्यार्थी, प्रवीण कुमार और सुभम कुमार भी टॉप टेन रैंक में शामिल हुए हैं।
रुमान शेखपुरा के चकन्द्रा गांव का निवासी है और उसके पिता एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं। रुमान शेखपुरा के अहियापुर में रहकर पढ़ाई करता है। बिहार टॉपर बनने पर शेखपुरा के डीएम सावन कुमार ने भी छात्र को बधाई दी और कहा है कि रुमान ने पूरे बिहार में जिले का नाम रौशन किया है।
देश सेवा करना चाहता है रुमान
इस मौके पर रुमान के अभिभावकों ने उसे मिठाई खिलाकर इस कामियाबी की खुशियाँ मनाईं। रुमान ने कहा कि उसने नहीं सोचा था कि उसे इतनी बड़ी सफलता मिलेगी, लेकिन उसने बहुत मेहनत की थी इसलिए वह इस सफलता से बेहद खुश है।
रुमान ने कहा कि वह आगे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में जाना चाहता है और उसका सपना है कि वह सेना में शामिल होकर देश की सेवा करे।
रुमान के पिता मो नजीबुर रहमान ने कहा कि रुमान दिन रात पढता रहता था। वह 2 ऑनलाइन कोचिंग क्लास के साथ साथ पास के कोचिंग सेंटर में भी रोज़ाना पढ़ने जाता था। उन्होंने आगे बताया कि रुमान उनका एकलौता पुत्र है और इसकी सफलता से घर वालों में बहुत प्रसन्न्ता है और यह सफलता इसकी बेजोड़ मेहनत का नतीजा है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।