केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर शुक्रवार को पूर्णिया में आयोजित रैली में राज्यसभा सांसद और बिहार पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सीमांचल के जिलों में मुस्लिम जनसंख्या बढ़ने पर चिंता जताई।
उन्होंने अपने भाषण में कहा, “यह जो पूरा सीमांचल का इलाका है, इसमें 50 साल के अंदर हिंदुओं की जनसंख्या लगातार कम होती चली गई और एक वर्ग विशेष की जनसंख्या में भारी वृद्धि हुई है।”
उन्होंने जनसंख्या के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पूर्णिया जिले में 1951 में मुस्लिम आबादी 30% थी, जो 2011 में बढ़कर 45% हो गयी। 15% की वृद्धि हो गई आखिर इतने लोग कहां से आए?
सुशील मोदी ने सीमांचल में घुसपैठियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बच्चा पैदा करने से इतने लोग नहीं हो सकते हैं, पूरे देश के मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर 4.5% है। लेकिन पुराना पूर्णिया जिले में मुस्लिम जनसंख्या वृद्धि दर 15% है, कटिहार जिले में लगभग 10 प्रतिशत, बारसोई प्रखंड में 16 प्रतिशत, मनिहारी में 13 प्रतिशत, और किशनगंज में 14 प्रतिशत है।
आगे उन्होंने कहा, “एक वर्ग विशेष की आबादी जिस तरह बढ़ रही है, उसको देखते हुए वह दिन दूर नहीं जब पूर्णिया जिला पूरी तरह से अल्पसंख्यक बहुल जिला बन जाएगा, बल्कि यह चारों प्रखंड ही ज़िले बन जाएंगे।”
“इस पूरे मामले की जांच कराने की आवश्यकता है कि आखिर क्या कारण है कि 50 साल में यह पूरा इलाका मुस्लिम बहुल इलाका बनने की कगार पर पहुंच गया है,” उन्होंने कहा।
इसके बाद सुशील मोदी ने अपने भाषण में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर निशाना साधते हुए भारत सरकार से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
Also Read Story
उन्होंने कहा, “पूरे देश में 90 से ज्यादा जगहों पर पीएफआई के कार्यालयों पर छापा पड़ा। मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि 12 जुलाई को जब प्रधानमंत्री पटना आने वाले थे, तो उनके आगमन पर हमले की साजिश रची गई थी। आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ था। यह वही पीएफआई है जो 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का सपना देख रहा है।”
इसके बाद उन्होंने नई महागठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जब पीएफआई के दफ्तरों पर छापा पड़ा तो जेडीयू के नेता छापेमारी पर सवाल उठा रहे हैं, यह वह सरकार है, जो पीएफआई के लोगों को सुरक्षा देने का काम कर रही है।
“अब वह समय आ गया है कि भारत सरकार पीएफआई पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाने का काम करे”, सुशील मोदी ने कहा।
“भारत के विरोध में जो बोलेगा, उससे न कभी समझौता किया है न करेंगे” – सैयद शाहनवाज़ हुसैन
किशनगंज: अमित शाह के कार्यक्रम में गाड़ी ले जाने से रोका, नाराज गिरिराज सिंह कार्यक्रम छोड़ लौटे
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।