19 फरवरी को मशहूर शायर अज़हर इक़बाल, अररिया लिटररी फेस्टिवल धनक 2024 के लिए बिहार के अररिया आए। उन्होंने अखिल भारतीय कवि सम्मलेन व मुशायरा का संचालन किया। मुशायरा में नाज़िम (संचालक) के तौर पर उन्होंने समां बांधे रखा। इसी दौरान उन्होंने अपनी पंक्तियां भी सुनाईं जिसे अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खूब सराहा।
इससे पहले अज़हर इक़बाल ने ‘मैं मीडिया’ से ख़ास बातचीत की जिसमें उन्होंने साहित्य और कला जगत के बारे में कई अहम बिंदुओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने अररिया में हो रहे पहले लिटररी फेस्टिवल को बड़ी उपलब्धि बताया, साथ ही लोगों से साहित्य के करीब आने को कहा।
Also Read Story
इसके अलावा उन्होंने ओपन माइक कल्चर, इंस्टाग्राम शायरी, शायरों की आर्थिक हालात और मुशायरों के लिए टिकट की व्यवस्था शुरू करने जैसे कई मुद्दों पर खुल कर अपने विचार रखे।
‘मैं मीडिया’ के साथ शायर अज़हर इक़बाल की बातचीत का पूरा वीडियो यहां देखें।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।