2024 के आम चुनाव में एनडीए को टक्कर देने के लिए विपक्षी पार्टियों ने ‘INDIA’ गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन का पूरा नाम ‘इंडियन नेशनल डिवलपमेंटल इंक्लूज़िव अलायंस’ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
बेंगलुरू में विपक्षी पार्टियों के दूसरी बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। इस बैठक में कांग्रेस, जदयू, राजद, टीएमसी और आम आदमी पार्टी के अलावा दूसरे दलों के नेता भी शामिल हुए। पार्टियों के बीच तालमेल बिठाने के लिए 11 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी। यही कमेटी सीट शेयरिंग का भी फैसला करेगी। मुंबई में होने वाली अगली बैठक में कमेटी बनाई जाएगी।
Also Read Story
प्रेस वार्ता की शुरूआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनके बाद ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी ने भी प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।