अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ किशनगंज जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है। सोमवार को अंचलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशनगंज नगरीय क्षेत्र के फरिंगगोला इलाके में स्थित केबीजी हेल्थ केयर नामक एक निजी नर्सिंग होम में छापेमारी की ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि किशनगंज जिले में बड़े पैमाने पर अवैध नर्सिंग होम के संचालन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिला पदाधिकारी के आदेश पर जिले के नर्सिंग होम की जांच की जा रही है।
जांच करने पहुंचे स्वास्थ विभाग के अधिकारी डॉ इनामुल हक़ ने बताया कि केबीजी नर्सिंग होम में न डॉक्टर मौजूद है न यहाँ कोई ट्रेंड नर्स हैं, जितने भी परुष और महिला स्टाफ हैं उनमें से कोई भी प्रशिक्षित नहीं है। नर्सिंग होम में मरीज़ों का ऑपरेशन भी किया जाता है लेकिन ऑपरेशन वार्ड से भी डॉक्टर ग़ायब है।
वहीं अंचलाधिकारी समीर कुमार ने बताया नर्सिंग होम में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है। मरीज़ को दिए गए पुर्ज़ों में भी किसी डॉक्टर का नाम नहीं दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जांच में पाया गया है कि इस नर्सिंग होम का संचालन स्वास्थ विभाग के गाइडलाइन के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट जल्द ही स्वास्थ विभाग को भेजी जाएगी, जिसके बाद नर्सिंग होम पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
किशनगंज जिला पदाघिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि जिले में ऐसे कई नर्सिंग होम की शिकायतें आ रही हैं जो या तो अवैध रूप से चल रहे हैं या जिनका संचालन स्वास्थ्य विभाग के नियमों के अनुसार नहीं किया जा रहा है । ऐसे तमाम नर्सिंग होम को जांच के दायरे में लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।