बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार सदर के विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर पूर्णिया- कटिहार- नारायणपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 131 ए बाईपास के मार्ग में आने वाली विभागीय सड़कों पर आरओबी निर्माण के संबंध में ज्ञापन दिया है।
गौरतलब हो कि कटिहार जिला अंतर्गत एनएच 131ए से स्टेट हाईवे संख्या 81 गुजरती है। यह एक महत्वपूर्ण सड़क है जिसका जुड़ाव सीधे कटिहार से शुरू होकर डंडखोरा प्रखंड व बारसोई अनुमंडल होते हुए पश्चिम बंगाल तक है। इस सड़क के दोनों किनारे लगभग 200 गांव अवस्थित हैं।
Also Read Story
इसके साथ ही कदवा प्रखंड में भी मुख्य सड़क पर एक अन्य अंडरपास की आवश्यकता है। इस सड़क पर लगभग 100 गांव के लोग निर्भर हैं, क्योंकि यह मुख्य सड़क (स्टेट हाईवे) निर्माणाधीन एनएच- 131ए होते हुए गुजरती है। हाईवे से जुड़ाव के चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व में एनएचएआई को भी इस आशय से अवगत कराया जा चुका है। इसका जल्द ही निराकरण करने की जरूरत है जो अब तक नहीं हुआ है।
तारकिशोर प्रसाद ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इन परियोजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध किया और ज्ञापन सौंपा ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके व आम लोगों को आवागमन में सुविधा हो।
तारकिशोर प्रसाद ने जानकारी दी कि परिवहन मंत्री ने वरीय अधिकारी को इन सारी कठिनाइयों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
