बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। आयोग ने इसको लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है।
आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी शुक्रवार को ही साझा कर दी थी। अतुल प्रसाद ने ट्वीट में लिखा कि 14, 15 तथा 16 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं अब 7, 14 तथा 15 दिसंबर को आयोजित होंगी।
नए कार्यक्रम के अनुसार, अब 7 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षाओं का आयोजन होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2.30 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी।
7 दिसंबर को पहली पाली में पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों तथा अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक पदों की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी।
वहीं, 7 दिसंबर को दूसरी पाली में पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 9-10 तथा अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-10 के लिये संगीत व कला विषयों की परीक्षा होगी।
Also Read Story
8 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों और पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 9-10 के लिए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-10 के लिये हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत तथा कम्प्यूटर विषयों के लिए परीक्षा होगी।
9 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-8 के गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान और पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-8 के लिए भाषा (अंग्रेज़ी व हिंदी) विषयों की परीक्षा होगी।
10 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-8 के अंग्रेज़ी, संस्कृत, हिंदी तथा उर्दू विषयों की परीक्षा और 14 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों तथा अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 1-5 के सभी विषयों (उर्दू, हिंदी व बंगला) की परीक्षाएं आयोजित होगी।
परीक्षा के आखिरी दिन यानी 15 दिसंबर को तीनों विभागों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के वर्ग 11-12 के सभी विषयों के लिये परीक्षाएं होंगी।
एडमिट कार्ड में पहले से भरा होगा रोल नंबर
परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर को पहले से ही भरने का प्रावधान किया जाएगा, ताकि वे परीक्षा के दौरान इसे ओएमआर शीट पर कॉपी कर सकें और किसी भी तरह की गलती से बच सकें।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।