Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

BPSC TRE Question-Answer: वर्ग 9-10 के लिए विज्ञान विषय में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली परीक्षा की उत्तर पुस्तिका आयोग ने जारी कर दिया है। वर्ग 9-10 के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा 26 अगस्त को आयोजित हुई थी।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली परीक्षा की उत्तर पुस्तिका आयोग ने जारी कर दिया है। वर्ग 9-10 के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा 26 अगस्त को आयोजित हुई थी।

आयोग ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों को किसी भी विषयों के किसी प्रश्न के औपबंधिक उत्तर पर आपत्ति हो, तो वे अपने यूजर नाम तथा पासवर्ड की मदद से लॉगइन कर 5-7 सितंबर के बीच अपनी आपत्ति प्रमाणिक स्त्रोत/साक्ष्य के साथ अप्लोड कर सकते हैं। ई.मेल अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से की गयी आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी।

Also Read Story

15 मई तक आयेगा बिहार कृषि सेवा और BPSC ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा का रिज़ल्ट

BPSC द्वारा आयोजित ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों के लिये हुई परीक्षा का फाइनल उत्तर जारी

BPSC TRE समेत अन्य परीक्षा के लिये दो बार करना पड़ा है पेमेंट, तो ऐसे मिलेगा पैसा वापस

BPSC TRE-3: इस तारीख को होगी रद्द हुई परीक्षा, BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

UPSC सिविल सर्विसेज़ परीक्षा में 1,016 सफल, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

BPSC TRE-3 के 5 अप्रैल की संभावित परीक्षा स्थगित

BPSC TRE-3 की 15 मार्च की परीक्षा रद्द करने की मांग तेज़, “रद्द नहीं हुई परीक्षा तो कट-ऑफ बहुत हाई होगा”

BPSC TRE-3: ठोस सबूत मिलने पर ही 15 मार्च की परीक्षा रद्द करने पर आयोग लेगा फैसला

BPSSC सब इंस्पेक्टर की मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, 7,623 उम्मीदवार कामयाब

वर्ग 9-10 अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन विषय में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर


ऑफिशियल उत्तर – सीरीज़- A

41. ऊर्ध्वाधर फायरिंग के लिए सेट किए गए एक रॉकेट का वजन 50 कि० ग्रा० है और इसमें 450 कि० ग्रा० ईंधन है। इसका अधिकतम निकास वेग 5 कि० मी०/सेकंड हो सकता है। लॉन्चिंग पैड से इसे थोड़ा ऊपर उठाने के लिए इसकी ईंधन खपत की न्यूनतम दर क्या होनी चाहिए?
(A) 0.98 कि० ग्रा० / सेकंड

(B) 0.098 कि० ग्रा० / सेकंड

(C) 9.8 कि० ग्रा० / सेकंड

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (A) 0.98 कि० ग्रा० / सेकंड

42. केंद्रीय बल विभव V (r) = – k / k^nमें वृत्तीय कक्षाओं पर विचार कीजिए, जहाँ k > 0 और 0 <n <2 है। यदि त्रिज्या R की एक वृत्ताकार कक्षा की समयावधि T1 है और त्रिज्या 2R की एक वृत्ताकार कक्षा की समयावधि T2 है, तब T2 / T1 है

(A) [2]^n/2n

(B) [2] ^2n/3

(C) [2] ^n/2+1

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (C) [2] ^n/2+1

43. द्रव्यमान m1 के प्रक्षेप्य और द्रव्यमान m2 के लक्ष्य के साथ प्रकीर्णन में प्रयोगशाला तंत्र (TL) और द्रव्यमान-केंद्र तंत्र (TC) में कुल गतिज ऊर्जाओं का अनुपात क्या है?

(A) m1 : m2

(B) (m1 + m2 ) :m2

(C) (m1 + m2 ) : m1

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (B) (m1 + m2 ) :m2

44. एक निश्चित समय के लिए किसी तरल पदार्थ के प्रवाह वेग के विश्लेषण में, एक अंतरिक्ष वक्र खींचा जाता है ताकि यह वेग सदिश के लिए हर जगह स्पर्श-रेखा हो। इस वक्र को आमतौर पर किस रूप में जाना जाता है?

(A) तात्कालिक वक्र

(B) संवेग वक्र

(C) धारारेखा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (C) धारारेखा

46. निम्नलिखित में से कौन-सी प्लांक के कृष्णिका विकिरण वितरण की विशेषता नहीं है?

(A) जैसे ही तापमान बढ़ता है, वक्र का शिखर उच्च तरंगदैर्ध्य की ओर स्थानांतरित हो जाता है।

(B) तरंगदैर्ध्य में परिवर्तन के साथ वर्णक्रमीय उत्सर्जक शक्ति लगातार बदलती रहती है।

(C) किसी दिए गए तरंगदैर्ध्य पर, जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, उत्सर्जक शक्ति भी बढ़ती है।

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (A) जैसे ही तापमान बढ़ता है, वक्र का शिखर उच्च तरंगदैर्ध्य की ओर स्थानांतरित हो जाता है।

47. दो समरूप रेखाछिद्रों द्वारा निर्मित एक व्यतिकरण प्रारूप में, उच्चिष्ठ पर तीव्रता I है। यदि कोई एक रेखाछिद्र बंद होता है, तो उसी स्थान पर तीव्रता Io होती है। I और Io के बीच क्या संबंध है?

(A) I = Io

(B) I = 2Io

(C) I = 4Io

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (C) I = 4Io

48. 600 नैनोमीटर तरंगदैर्ध्य का प्रकाश एकल रेखाछिद्र पर आपतित होता है। विवर्तन प्रारूप का पहला निम्निष्ठ केंद्र से 4 मि० मी० की दूरी पर प्राप्त होता है। परदे और रेखाछिद्र के बीच की दूरी 2 मी० है । रेखाछिद्र की चौड़ाई क्या है?

(A) 0.1 मि० मी०

(B) 0.3 मि० मी०

(C) 0.5 मि० मी०

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (B) 0.3 मि० मी०

49. चतुर्थांश तरंग पट्टिका के साथ समतल ध्रुवीकृत प्रकाश के आपतन के किस कोण पर दीर्घवृत्तीय ध्रुवित प्रकाश गोलाकार ध्रुवीकृत हो जाता है?

(A) 90°

(B) 45°

(C) 60°

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (B) 45°

50. यदि एक तरंग का समूह वेग 2×10^8 मी०/से० है, तो कला वेग क्या है?

(A) 4.5×10^8 मी० / से०

(B) 5.5×10^8 मी० / से०

(C) 9×10^8 मी० / से०

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर : (A) 4.5×10^8 मी० / से०

51. तरंग समीकरण y = 0.5sin[2π/3.2\](64t – x) से तरंग की आवृत्ति है

(A) 5 हर्ट्ज

(B) 15 हर्ट्ज

(C) 20 हर्ट्ज

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 20 हर्ट्ज

53. एक बाहरी स्थैतिक चुंबकीय क्षेत्र में एक स्थिर चालक में प्रेरित वोल्टेज

(A) चुंबकीय क्षेत्र के साथ चालक के कोण पर निर्भर करता है

(B) समय के साथ बढ़ता है

(C) शून्य होता है।

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) शून्य होता है।

54. 1 मी० लंबाई की भुजाओं वाला एक समबाहु त्रिभुज के आकार का एक तार दायीं ओर इंगित करते हुए 2 T के चुंबकीय क्षेत्र में बैठता है। त्रिभुज के माध्यम से चुंबकीय प्रवाह का परिमाण क्या है?

(A) 0 वेबर

(B) 1 वेबर

(C) 1.73 वेबर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) 0 वेबर

55. बायो-सावर्ट के नियम के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सत्य है/हैं?

(i) चुंबकीय क्षेत्र, तत्त्व की लंबाई के अनुक्रमानुपाती होता है।

(ii) बायो-सावर्ट का नियम विद्युत क्षेत्र से संबंधित है।

(iii) चुंबकीय क्षेत्र, चालक में प्रवाहित धारा के अनुक्रमानुपाती होता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए ।

(A) केवल (i)

(B) (i) और (ii)

(C) (i) और (iii)

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) (i) और (iii)

57. किसी समानांतर अनुनादी परिपथ के गुणवत्ता कारक के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) समानांतर अनुनाद का Q-फैक्टर, श्रृंखला अनुनाद के Q-फैक्टर के समान ही है।

(B) Q-फैक्टर, आवर्धन धारा प्रदान करता है।

(C) Q-फैक्टर, वोल्टेज आवर्धन प्रदान करता है।

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

58. प्रकाश-विद्युत् प्रयोग में, सोडियम (कार्य फलन = 2.3 eV) और टंग्स्टन (कार्य फलन = 4.5 eV) दोनों धातुएँ समान तरंगदैर्ध्य के पराबैंगनी प्रकाश से प्रदीप्त होती हैं। यदि टंग्स्टन का निरोधी विभव 1.8 V मापा जाता है, तो सोडियम के निरोधी विभव का मान होगा

(A) 4V

(B) 2.2 V

(C) 1.8V

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) 4V

59. परमाणु वर्णक्रमीय रेखाओं की सूक्ष्म संरचना किससे उत्पन्न होती है?

(A) इलेक्ट्रॉन स्पिन-कक्षा युग्मन

(B) परमाणु स्पिन

(C) इलेक्ट्रॉन और नाभिक के बीच अन्योन्य- क्रिया

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) इलेक्ट्रॉन स्पिन-कक्षा युग्मन

60. प्रोटॉन संख्या 84 और न्यूक्लिऑन संख्या 216 वाले एक परमाणु का एक नए तत्त्व में क्षय होता है। इस प्रक्रिया में, यह एक अल्फा कण का उत्सर्जन करता है। उत्सर्जन के बाद नए नाभिक की संरचना क्या है?

(A) प्रोटॉन संख्या 82, न्यूक्लिऑन संख्या 212

(B) प्रोटॉन संख्या 82, न्यूक्लिऑन संख्या 214

(C) प्रोटॉन संख्या 85, न्यूक्लिऑन संख्या 215

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) प्रोटॉन संख्या 82, न्यूक्लिऑन संख्या 212

62. दाता प्रकार की अशुद्धियाँ किसकी सामग्री हैं?

(A) आवर्त सारणी का समूह

(B) आवर्त सारणी का IV समूह

(C) आवर्त सारणी का III समूह

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) आवर्त सारणी का समूह

63. एक n- प्रकार के अर्धचालक में फर्मी स्तर स्थित होता है

(A) संयोजी बैंड के शीर्ष के ऊपर

(B) चालन बैंड के नीचे

(C) वर्जित अंतराल के बीच में

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) चालन बैंड के नीचे

64. एक अर्ध-तरंग दिष्टकारी की अधिकतम दक्षता होती है

(A) 33.3%

(B) 40.6%

(C) 66.6%

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 40.6%

65. निम्नलिखित प्रकार के मॉड्यूलेशनों पर विचार कीजिए :

(i) आयाम मॉड्यूलेशन

(ii) आवृत्ति मॉड्यूलेशन

(iii) कला मॉड्यूलेशन

(iv) स्पंद मॉड्यूलेशन

उपर्युक्त में से कौन-से मॉड्यूलेशन टी० वी० कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए उपयोग किए जाते हैं?

(A) (ii) और (iii)

(B) (iii) और (iv)

(C) (i) और (ii)

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) (i) और (ii)

66. प्रत्येक 10 °C तापमान में वृद्धि के लिए p-n जंक्शन की उत्क्रम संतृप्ति धारा में वृद्धि होगी

(A) 10 गुनी

(B) 2 गुनी

(C) 4 गुनी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 2 गुनी

67. सिलिकॉन और जर्मेनियम फोटोडायोड के लिए बैंड अंतराल ऊर्जाएँ क्रमशः 1.1 eV और 0.67 eV हैं। उनके कट-ऑफ तरंगदैर्ध्य होंगे, क्रमशः

(A) 1127.27 नैनोमीटर, 1850-75 नैनोमीटर

(B) 456.12 नैनोमीटर, 1127.27 नैनोमीटर

(C) 1315.45 नैनोमीटर, 1850-75 नैनोमीटर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) 1127.27 नैनोमीटर, 1850-75 नैनोमीटर

68. ZnFe2O4 स्पिनेल के निर्माण में उच्च स्तर की एकरूपता उत्पन्न करने के लिए किस विधि को नियोजित किया जा सकता है?

(A) आसवन विधि

(B) वाष्पीकरण विधि

(C) सह-अवक्षेपण विधि

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) सह-अवक्षेपण विधि

69. ——–एक क्रिस्टलीय ठोस की मूल दोहरावदार संरचनात्मक इकाई है।

(A) एकलक

(B) अणु

(C) एकक सेल

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) एकक सेल

70. सभी अभिक्रियाओं के लिए, रासायनिक वियोजन की प्रकृति क्या होती है?

(A) ऊष्माक्षेपी

(B) प्रतिवर्ती

(C) ऊष्माशोषी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

71. परमाणु नाभिक की त्रिज्या——— की कोटि होती है।

(A) 10-10 से० मी०

(B) 10-13 से० मी०

(C) 10-15 से० मी०

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 10-13 से० मी०

72. परमाणु कक्षक——– है।

(A) इलेक्ट्रॉन का वृत्ताकार पथ

(B) अंडाकार कक्षा

(C) वह क्षेत्र है, जिसमें इलेक्ट्रॉन के पाए जाने की संभावना अधिकतम होती

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) वह क्षेत्र है, जिसमें इलेक्ट्रॉन के पाए जाने की संभावना अधिकतम होती

73. दर समीकरण में, जब अभिकारकों की सांद्रता एक होती है, तो दर बराबर होती है।

(A) विशिष्ट दर स्थिरांक के

(B) औसत दर स्थिरांक के

(C) तात्कालिक दर स्थिरांक के

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) विशिष्ट दर स्थिरांक के

74. अभिक्रिया 2A+B A2B में, यदि A की सान्द्रता दोगुनी कर दी जाए और B की सान्द्रता आधी कर दी जाए, तो अभिक्रिया की दर

(A) 2 गुनी बढ़ जाएगी

(B) 4 गुनी बढ़ जाएगी

(C) 2 गुनी कम हो जाएगी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) 2 गुनी बढ़ जाएगी

75. एक पदार्थ A प्रथम कोटि की अभिक्रिया से विघटित होता है, जो पहले [A] = 2.00 M के साथ शुरू होता है और 200 मिनट के बाद [A], 0·15 M हो जाता है। इस अभिक्रिया के लिए t1/2 है

(A) 53.72 मिनट

(B) 50.49 मिनट

(C) 48.45 मिनट

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) 53.72 मिनट

76. मुख्य सेल के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(A) पारा सेल, प्राथमिक सेल का एक उदाहरण है।

(B) प्राथमिक सेल का एक उदाहरण निकल- कैडमियम स्टोरेज सेल है।

(C) इलेक्ट्रोड अभिक्रियाओं को उलटा किया जा सकता है।

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) पारा सेल, प्राथमिक सेल का एक उदाहरण है।

77. रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक निम्नलिखित में से किसमें परिवर्तन करता है?

(A) एन्ट्रॉपी

(B) सक्रियण ऊर्जा

(C) आंतरिक ऊर्जा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) सक्रियण ऊर्जा

78. प्रकाश-रसायन किसके अध्ययन से संबंधित है?

(A) फोटॉन

(B) तस्वीर

(C) अभिक्रियाएँ, जो दृश्य या UV प्रकाश के अवशोषण के साथ आगे बढ़ती हैं

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) अभिक्रियाएँ, जो दृश्य या UV प्रकाश के अवशोषण के साथ आगे बढ़ती हैं

79. एक इकाई समय में एक इकाई क्षेत्रफल से होकर गुजरने वाले फोटॉनों की संख्या कहलाती है।

(A) प्रकाश का आयाम

(B) प्रकाश की आवृत्ति

(C) प्रकाश की तीव्रता

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) प्रकाश की तीव्रता

80. स्थिर उत्तेजित अवस्था से अस्थिर उत्तेजित अवस्था में एक अणु के विकिरण के उत्सर्जन के बिना संक्रमण, जो पृथक्करण की ओर जाता है, है

(A) पूर्व-पृथक्करण

(B) पृथक्करण

(C) प्रकाशिक पृथक्करण

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) पूर्व-पृथक्करण

81. कॉपर सल्फेट के विलयन में Na2CO3 मिलाने पर निम्नलिखित में से कौन-से उत्पाद प्राप्त होते हैं?

(A) बेसिक कॉपर कार्बोनेट, सोडियम सल्फेट और CO2

(B) कॉपर हाइड्रॉक्साइड, सोडियम सल्फेट और CO2

(C) कॉपर कार्बोनेट, सोडियम सल्फेट और CO2

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) बेसिक कॉपर कार्बोनेट, सोडियम सल्फेट और CO2

82. समान परमाणु त्रिज्याओं वाला युग्म है।

(A) Mn और Re

(B) Mo और W

(C) Sc और Ni

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) Mo और W

83. IUPAC नामकरण के अनुसार, सोडियम नाइट्रोप्रुसाइड डाइहाइड्रेट का नाम है

A) सोडियम पेंटासायनोनाइट्रोसिलफेरेट(III)

(B) सोडियम नाइट्रोफेरोसायनाइड

(C) सोडियम पेंटासायनोनाइट्रोसिलफेरेट(II)

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- A) सोडियम पेंटासायनोनाइट्रोसिलफेरेट(III)

84. एक पदार्थ X का उपयोग सफेदीकरण में किया जाता है और इसे हवा की अनुपस्थिति में चूनापत्थर को गर्म करके प्राप्त किया जाता है। X की पहचान कीजिए।

(A) CaOCl2

(B) Ca(OH)2

(C) CaO

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) CaO

85. अम्लीकृत परमैंगनेट विलयन वाले बीकर में धीरे-धीरे तनु फेरस सल्फेट का विलयन डाला गया। विलयन का हल्का बैंगनी रंग फीका पड़ जाता है और अंत में गायब हो जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सा अवलोकन के लिए सही स्पष्टीकरण है?

(A) KMnO4 एक ऑक्सीकारक है और यह FeSO4 का ऑक्सीकरण करता है।

(B) FeSO4 एक ऑक्सीकारक के रूप में कार्य करता है और यह KMnO4 का ऑक्सीकरण करता है।

(C) तनुकरण के कारण रंग गायब हो जाता है, कोई अभिक्रिया शामिल नहीं है।

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) KMnO4 एक ऑक्सीकारक है और यह FeSO4 का ऑक्सीकरण करता है।
86. डाइफेनिलमीथेन में एक हाइड्रोजन को क्लोरीन से बदलने पर कितने संरचनात्मक समावयवी संभव है?

(A) 8

(B) 4

(C) 7

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 4

87. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

लंबे समय तक सूर्य के प्रकाश के संपर्क में रहने के कारण सिल्वर क्लोराइड धूसर हो जाता है।

(i) सिल्वर क्लोराइड के अपघटन से सिल्वर के निर्माण के कारण

(ii) सिल्वर क्लोराइड के ऊर्ध्वपातन के कारण

(ii) सिल्वर क्लोराइड से क्लोरीन गैस के अपघटन के कारण

(iv) सिल्वर क्लोराइड के ऑक्सीकरण के कारण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।

(A) केवल (i)

(B) (i) और (iii)

(C) (ii) और (iv)

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) (i) और (iii)

88. निम्नलिखित में से कौन-सा शाखित बहुलक है?

(A) कम घनत्व वाला बहुलक

(B) पॉलिएस्टर

(C) उच्च घनत्व वाला बहुलक

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) कम घनत्व वाला बहुलक

89. निम्नलिखित में से कौन-से मोनोमर बायो-डिग्रेडेबल पॉलिमर बनाते हैं?

(A) 3-हाइड्रॉक्सीब्यूटेनोइक एसिड + 3-हाइड्रॉक्सीपेंटेनोइक एसिड

(B) ग्लाइसिन + अमीनोकैप्रोइक ऐसिड

(C) एथिलीन ग्लाइकॉल + थैलिक ऐसिड

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

90. बढ़ते हुए न्यूक्लिओफिलिसिटी का सही क्रम है

(A) Cl< Br<I

(B) Br < CI<I

(C)I< Br<CI

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) Cl< Br<I

91. निम्नलिखित विकल्पों में से सही कथन का चयन कीजिए।

(A) शास्त्रीय विधियों की तुलना में स्पेक्ट्रोस्कोपिक विधियों में कम समय और नमूने की अधिक मात्रा की आवश्यकता होती है।

(B) शास्त्रीय विधियों की तुलना में स्पेक्ट्रोस्कोपिक विधियों में अधिक समय और नमूने की अधिक मात्रा की आवश्यकता होती है

(C) शास्त्रीय विधियों की तुलना में स्पेक्ट्रोस्कोपिक विधियों में कम समय और नमूने की कम मात्रा की आवश्यकता होती है।

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) शास्त्रीय विधियों की तुलना में स्पेक्ट्रोस्कोपिक विधियों में कम समय और नमूने की कम मात्रा की आवश्यकता होती है।

92. लगभग———-से० मी०-1 पर कार्बोनिल समूह तीव्र गिरावट का कारण बनेगा।

(A) 1700

(B) 2800

(C) 3400

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) 1700

93. 1:1 मिश्रण से पैरा- और ऑर्थो-नाइट्रो- फिनॉल को अलग करने के लिए सबसे उपयुक्त तरीका कौन-सा है?

(A) क्रिस्टलीकरण

(B) क्रोमैटोग्राफी

(C) भाप आसवन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) भाप आसवन

94. उस यौगिक का पता लगाइए, जो विशेष रूप से एक SN1 तंत्र द्वारा न्यूक्लियोफिलिक प्रतिस्थापन अभिक्रिया से गुजरता है।

(A) बेंजाइल क्लोराइड

(B) क्लोरोबॅजीन

(C) एथिल क्लोराइड

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) बेंजाइल क्लोराइड

95. अधिकांश फाइटोफैगस नेमाटोड हैं

(A) जड़ परजीवी

(B) तना परजीवी

(C) ऊतक परजीवी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) जड़ परजीवी

96. अपशिष्ट जल और सीवेज के द्वितीयक उपचार के उद्देश्यों में से एक है

(A) क्लोरीन की मात्रा बढ़ाना

(B) बी० ओ० डी० कम करना

(C) पी० सी० बी० के गठन को प्रोत्साहित करना

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) बी० ओ० डी० कम करना

97. अधिकांश बैक्टीरिया, जो पौधों की बीमारियों का कारण बनते हैं, वे किस समूह के सदस्य हैं?

(A) छड़ के आकार के और ग्राम-पॉजिटिव बैक्टीरिया

(B) छड़ के आकार के और ग्राम नेगेटिव बैक्टीरिया

(C) तंतु के आकार के और ग्राम-पॉजिटिव बैक्टीरिया

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) छड़ के आकार के और ग्राम नेगेटिव बैक्टीरिया

98. पौष्टिक रूप से अल्बुगो है

(A) मृतोपजीवी

(B) विकल्पी मृतोपजीवी

(C) अनिवार्य परजीवी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) अनिवार्य परजीवी

99. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

(A) लिलिएसी में, कुछ पौधों में भूमिगत भाग होते हैं

(B) मालवेसी में, रेशा देने वाले पौधे पाए जाते हैं।

(C) कंपोजिटी में, बड़े फूल और बीज वाले पेड़ पाए जाते हैं।

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) कंपोजिटी में, बड़े फूल और बीज वाले पेड़ पाए जाते हैं।

100. हमारे देश में प्रमुख बासमती चावल उत्पादक राज्यों में से एक है

(A) केरल

(B) आंध्र प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) उत्तर प्रदेश

101. सोमाक्लोन क्या है?

(A) पौधे, जो रासायनिक रूप से स्रोत पौधे के समान होते हैं

(B) पौधे, जो आकारिकी रूप से मूल पौधे के समान होते हैं

(C) पौधे, जो स्वतः ही मूल पौधे के समान होते हैं

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

102. प्रोटीन संश्लेषण की क्रियात्मक इकाई है

(A) परऑक्सीसोम

(B) पॉलिसोम

(C) लाइसोसोम

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) पॉलिसोम

103. सक्रिय परिवहन

(A) सांद्रण प्रवणता के विरुद्ध होता है और इसमें ए० टी० पी० की आवश्यकता होती है

(B) सांद्रण प्रवणता के विरुद्ध होता है और इसमें ए० टी० पी० की आवश्यकता नहीं होती है

(C) में सांद्रण प्रवणता होती है और इसमें ए० टी० पी० की आवश्यकता नहीं होती है

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) सांद्रण प्रवणता के विरुद्ध होता है और इसमें ए० टी० पी० की आवश्यकता होती है

104. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाए जाते हैं?

(A) तमिलनाडु

(B) असम

(C) मध्य प्रदेश

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(B) असम

105. ओज़ोन छिद्र का अर्थ है

(A) समतापमंडल में ओज़ोन सांद्रता में कमी

(B) समतापमंडल में ओजोन परत की मोटाई में कमी

(C) समतापमंडल में ओज़ोन की मोटी परत में वृद्धि

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) समतापमंडल में ओजोन परत की मोटाई में कमी

106. मूँगफली का तेल प्राप्त होता है।

(A) ब्रैसिका जुन्सिया से

(B) आबोट्रिस ओडोरेटिसिमस से

(C) अरचिस हाइपोगिया से

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) अरचिस हाइपोगिया से

107. भोजन का वह घटक, जो हमारे शरीर को कोई पोषक तत्त्व प्रदान नहीं करता है और फिर भी हमारे भोजन में आवश्यक है, है

(A) वसा

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) चारा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) चारा

108. प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है?

(A) प्रोटीन

(B) लिपिड

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

109. मेंडलीय वंशागति सिद्धान्त किस पर आधारित है?

(A) वानस्पतिक जनन

(B) अलैंगिक जनन

(C) लैंगिक जनन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) लैंगिक जनन

110. यदि रक्त में ऑक्सीजन की सान्द्रता घटती है, तो साँस लेने की दर

(A) घटती है

(B) बढ़ती है

(C) में कोई परिवर्तन नहीं होता है

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) बढ़ती है

111. मनुष्य में कौन-सा हार्मोन, रक्त में कैल्सियम एवं फॉस्फेट को नियन्त्रित करता है?

(A) ग्लूकागॉन

(B) वृद्धि हार्मोन

(C) पैराथायरॉयड हार्मोन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) पैराथायरॉयड हार्मोन

112. तनाव के प्रति त्वरित प्रतिक्रिया निम्नलिखित में से किससे संचालित होती है?

(A) एंड्रोजेन

(B) एपिनेफ्रीन

(C) कॉर्टिकोस्टेरॉयड

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) एपिनेफ्रीन

113. साइमेक्स हेमिप्टेरस निम्नलिखित में से किस पर परजीवी होता है?

(A) भेड़

(B) मनुष्य

(C) हाथी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) मनुष्य

114. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव रक्त पर्णकृमि’ है?

(A) एन्टेरोबियस वर्मीकुलेरिस

(B) सिस्टोसोमा मैनसोनी

(C) वूचेरेरिया बैनक्रॉफ्टी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) सिस्टोसोमा मैनसोनी

115. चूजे का भ्रूणीय श्वसन अंग कौन-सा है?

(A) एमनिऑन

(B) कॉरिऑन

(C) ऐलेन्टॉइस

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) ऐलेन्टॉइस

116. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति बुढ़ापा दर्शाती है?

(A) ऑक्सीजन की खपत में वृद्धि

(B) उपचय का बढ़ना

(C) उपापचयी क्रिया का बढ़ना

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

117. सुजननिकी——- का अध्ययन है।

(A) विभिन्न जातियों

(B) यूरोपियन मूल के लोगों

(C) आनुवंशिक घटक के परिवर्तन से मनुष्य जाति के उत्थान

(D) उपर्युक में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) आनुवंशिक घटक के परिवर्तन से मनुष्य जाति के उत्थान

118. कुछ जन्तु वर्गों में, शरीर खण्डों में विभाजित होता है, जिसमें कम-से-कम कुछ अंगों की क्रमिक पुनरावृत्ति होती है। इस लक्षण को क्या कहते हैं?

(A) विखण्डन

(B) मध्यावयवता

(C) पीढ़ी एकान्तरण

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) मध्यावयवता

119. क्रस्टेशिया वर्ग के अधिकांश भाग में, निम्नलिखित में से कौन-सा लार्वा पाया जाता है?

(A) टोर्नेरिया

(B) बाइपिन्नेरिया

(C) नॉपलियस

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) नॉपलियस

120. ओपैरिन के अनुसार, पृथ्वी के आदिम (पूर्वस्थ) वातावरण में निम्नलिखित में से क्या उपलब्ध नहीं था?

(A) ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन

(C) जलवाष्प

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) ऑक्सीजन

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3,120 नवनियुक्त कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र

BPSC ने सिमुलतला विद्यालय के लिये निकाली शिक्षक पदों पर बहाली, 25 अप्रैल से करें आवेदन

BPSC TRE-3 में ले रहे हैं भाग तो परीक्षा को लेकर जान लीजिये ये बड़ा अपडेट

BPSC की 68वीं सिविल सेवा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ अपलोड करने का आख़िरी मौक़ा

BPSC TRE-3 के एडमिट कार्ड में फोटो या हस्ताक्षर साफ नहीं है तो परीक्षा केंद्र पर ले जायें ये काग़ज़ात

BPSC के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 16 मार्च की परीक्षा कैंसिल

बिहार के आईटीआई कॉलेजों में वाइस प्रिंसिपल पदों पर निकली इतनी वैकेंसी, 25 मार्च से आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार-बंगाल सीमा पर वर्षों से पुल का इंतज़ार, चचरी भरोसे रायगंज-बारसोई

अररिया में पुल न बनने पर ग्रामीण बोले, “सांसद कहते हैं अल्पसंख्यकों के गांव का पुल नहीं बनाएंगे”

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?