बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है।
अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा है कि एक समान परीक्षा के लिए कॉमन पीटी का आयोजन किया जाएगा। सरकार की सहमति के बाद आयोग तैयारी में जुट गया है।
Also Read Story
बीपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के अतिरिक्त, सीडीपीओ, एपीओ और अन्य सामान्य श्रेणी की परीक्षाओं के लिए एक ही पीटी लिया जायेगा। इसकी शुरुआत इसी वर्ष 30 सितंबर से होगी। इसमें 69वीं संयुक्त परीक्षा के अतिरिक्त अन्य विभागों के लिए भी परीक्षा होगी। आवेदन करते समय इच्छा अनुसार पदों का चुनाव करने का ऑप्शन रहेगा और रिजल्ट के लिए अलग अलग मेधा सूची बनाई जाएगी।
अतुल प्रसाद ने संवादाता सम्मेलन में कहा कि कंबाइंड पीटी होने से छात्र मेंस परीक्षा पर फोकस कर सकेंगे। छात्रों को परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प दिया जायेगा। लेकिन, इसमें गृह जिला का विकल्प नहीं दिया जायेगा।
गौरतलब हो कि 68वीं बीपीएससी पीटी की परीक्षा 12 फरवरी(रविवार) को आयोजित की गई थी। 24 मार्च को रिजल्ट आने की संभावना है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।