राज्यपाल और बिहार विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति फागु चौहान के बिहार से मेघालय जाने की खबर से राजद के जिला प्रवक्ता डॉ अलोक राज ने छात्रों के साथ जश्न मनाया।
‘विश्वविद्यालय बचाओ, भ्रष्टाचारी कुलाधिपति भगाओ’ अभियान के संस्थापक रहे डॉ अलोक राज ने फागु चौहान के बिहार विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति पद से हटाए जाने पर छात्रों के बीच मिठाइयां बांटीं और महात्मा गांधी की मूर्ति पर फूल चढ़ाए।
Also Read Story
उन्होंने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध लंबे समय से उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान ने अंततः रंग लाया और यह बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने फागु चौहान पर मनमानी तौर पर विश्वविद्यालयों में नियुक्ति करने और अवैध ढंग से पैसे के लेनदेन के आरोप लगाए।
अलोक कहते हैं, “फागु चौहान ने विश्वविद्यालयों को बेच डाले थे। पुत्र को पिता की संपत्ति में हिस्सा ज़रूर मिलता है, बिहार के पूर्व कुलाधिपति यहाँ के विश्वविद्यालयों की संपत्ति को अपने पुत्रों के बीच बँटवारा कर चुके थे। बंटवारा करके नियुक्ति करते थे। कोई ऐसी नियुक्ति नहीं हैं जिसमें भ्रष्टाचार नहीं हुआ। जो बिहार के नए कुलाधिपति आए उन्हें बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि वह शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाएंगे और सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजवाने का काम करेंगे।”
आलोक राज ने आगे बताया कि बिहार के कुलाधिपति को हटाने की मांग को लेकर वह कई वर्षों से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे थे। वह अपने शरीर पर एक वस्त्र धारण कर जगह-जगह जाकर बिहार के कुलाधिपति को हटाने की मांग कर रहे थे और बिहार के विश्वविद्यालय को बचाने की गुहार लगा रहे थे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।