बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को दूसरे चरण में वर्ग 6-8 के शिक्षक पदों के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू विषयों की परीक्षा आयोजित हुई। वहीं, शनिवार को वर्ग 6-8 के लिये गणित-विज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई थी।
वर्ग 6-8 में पूछे गये हिंदी व सामान्य अध्ययन प्रश्नों के उत्तर
9. ‘भाषा’ शब्द संस्कृत की किस धातु से बना है?
(A) भाश से
(B) भाष्य से
(C) भाष से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) भाष से
10. ‘पुरानी हिन्दी’ नामकरण किसने किया?
(A) इंशाअल्ला खाँ
(B) ग्रियर्सन
(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
11. अपभ्रंश के प्रथम कवि हैं
(A) स्वयंभू
(B) सरहपाद
(C) पुष्पदंत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) स्वयंभू
12. हिन्दी भाषा की उत्पत्ति हुई है।
(A) प्राकृत से
(B) शीरसेनी अपभ्रंश से
(C) वैदिक संस्कृत से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) शीरसेनी अपभ्रंश से
13. ‘हिन्दी भाषा का इतिहास’ पुस्तक के लेखक हैं
(A) धीरेन्द्र वर्मा
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) किशोरीदास वाजपेयी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) धीरेन्द्र वर्मा
14. पश्चिमी हिन्दी की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से हुई है?
(A) मागधी से
(B) अर्धमागधी से
(C) शौरसेनी से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) शौरसेनी से
15. ‘खड़ी बोली’ हिन्दी का प्रथम महाकाव्य हैं
(A) प्रियप्रवास
(B) रामचरितमानस
(C) कामायनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) प्रियप्रवास
16. हिन्दी भाषा के अंतर्गत आने वाली उपभाषाओं की संख्या है।
(A) आठ
(B) पाँच
(C) तीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) पाँच
17. “नल से बूंद-बूंद पानी टपक रहा है।” उक्त वाक्य में ‘बूंद-बूँद’ है
(A) क्रिया-विशेषण
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) क्रिया-विशेषण
18. ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है?
(A) राजस्थानी
(B) पूर्वी हिन्दी
(C) बिहारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) बिहारी
19. ‘मैथिली बोली’ के कवि हैं
(A) विद्यापति
(B) अमीर खुसरो
(C) नंददास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) विद्यापति
20. ‘अवधी’ का लोकप्रिय महाकाव्य है
(A) मृगावती
(B) रामचरितमानस
(C) मधुमालती
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) रामचरितमानस
21. यू, घू, थ् में कौन-सी ध्वनि महाप्राण है?
(A) घू
(B) थ्
(C) यू
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
22. किन ध्वनियों को अनुस्वार कहा जाता है?
(A) स्वतंत्र रूप से उच्चरित ध्वनियाँ
(B) स्वर के बाद आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
(C) व्यंजन के बाद आने वाली ध्वनियाँ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) स्वर के बाद आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
23. ‘ससुराल’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय शब्द प्रयुक्त है?
(A) राल
(B) आल
(C) अल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) आल
24. किस समास में अंतिम पद प्रधान होता है?
(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वंद्व
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) तत्पुरुष
25. अनेकार्थी शब्द ‘टीका’ का अर्थ कौन-सा नहीं है?
(A) पार्श्व
(B) फलदान
(C) तिलक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) पार्श्व
26. कण, चिह्न तथा शून्य किस एक शब्द के अनेकार्थी शब्द हैं?
(A) पतंग
(B) भाव
(C) भेद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. हिन्दी में हस्व स्वर कौन से हैं?
(A) अ, इ
(B) उ, ए
(C) ऊ, ऐ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) अ, इ
28. हिन्दी वर्णमाला में महाप्राण व्यंजन हैं
(A) ख. घ
(B) त, द
(C) प, म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) ख. घ
29. हिन्दी के ओष्ठ्य व्यंजन हैं
(A) ज, झ
(B) ठ, द
(C) द, ध
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. संविधान सभा द्वारा हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया?
(A) 26 नवम्बर, 1949
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 14 सितम्बर, 1949
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) 14 सितम्बर, 1949
31. निम्नलिखित में से कौन-सी किसी घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती?
(A) 0.7
(B) -0.7
(C) 1.2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
32. एक साइकिल 16% लाभ पर बेची जाती है। यदि इसे ₹ 100 अधिक पर बेचा जाता, तो 20% का लाभ होता। साइकिल का लागत मूल्य है
(A) ₹1,500
(B) ₹2,275
(C) ₹2,500
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) ₹2,500
33. एक स्कूल में छात्रों ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए स्कूल में और उसके आस-पास पेड़ लगाने का फैसला किया। यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक अनुभाग द्वारा लगाए जाने वाले पेड़ों की संख्या उस कक्षा से दोगुनी होगी जिसमें वे पढ़ रहे हैं। यदि विद्यालय में 1 से 12 कक्षाएँ हैं और प्रत्येक कक्षा में दो खंड हैं, तो ज्ञात कीजिए कि विद्यार्थियों द्वारा कितने पेड़ लगाए गए।
(A) 312
(B) 310
(C) 308
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) 312
34. ५-अक्ष पर उन बिन्दुओं को खोजिए, जो बिन्दु (5, 2) और (9, 2) से समान दूरी पर हों।
(A) (0,-5)
(B) (-7, 0)
(C) (0,-7)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Also Read Story
उत्तर- (C) (0,-7)
35. ▲ABC में, यदि AB = 16 से० मी०, |BC = 12 से० मी० और AC = 20 से० मी० हैं, तो ▲ABC है
(A) न्यूनकोण
(B) समकोण
(C) अधिककोण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) समकोण
36. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अपरिमेय संख्या है?
(A) 3.141141114…
(B) 3.1416
(C) 3.1416
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) 3.141141114…
37. नए साल में देव ने पहले सप्ताह में ₹50 बचाए और फिर अपनी साप्ताहिक बचत में ₹17.50 की वृद्धि की। यदि वें सप्ताह में उसकी साप्ताहिक बचत ₹207-50 हो जाती है, तो n का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 20
(B) 15
(C) 10
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) 10
38. एक समकोण त्रिभुज का आधार 48 सेमी और उसका कर्ण 50 सेमी है। त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(A) 336 वर्ग से० मी०
(B) 330 वर्ग से० मी०
(C) 360 वर्ग से० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) 336 वर्ग से० मी०
39. एक बरसाती दिन में
(A) शुष्क एवं आई बल्ब तापमापी समान माप दर्शाते हैं
(B) शुष्क बल्ब तापमापी, आर्द्र बल्ब तापमापी की तुलना में कम माप दर्शाता
(C) शुष्क बल्ब तापमापी, आर्द्र बल्ब तापमापी की तुलना में ज्यादा माप दर्शाता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) शुष्क बल्ब तापमापी, आर्द्र बल्ब तापमापी की तुलना में ज्यादा माप दर्शाता
40. निम्नलिखित में से किस गैस को वायुमंडलीय प्रदूषक माना जाता है?
(A) आर्गन
(B) ऑक्सीजन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) सल्फर डाइऑक्साइड
41. अभिक्रिया, जिसमें ऑक्सीकरण संख्या घटती है, को कहा जाता है।
(A) अपचयन
(B) उपचयन
(C) अपोपचय अभिक्रिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) अपचयन
42. निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत् चुम्बकीय तरंग नहीं है?
(A) गामा किरण
(B) अल्फा किरण
(C) एक्स-किरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) अल्फा किरण
43. हाइड्रोजन परमाणु के nवें स्थिर कक्ष का अर्धव्यास किसके समानुपाती होता है?
उत्तर- (C) n2
44. ऐरोबिक श्वसन के दौरान कितने पद/पदों में CO2 का निष्पादन होता है?
(A) एक
(B) छ:
(C) तीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) तीन
45. मानव गुर्दे में निस्यंदन इकाइयों को कहा जाता है।
(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) न्यूरॉन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) नेफ्रॉन
46. टैकिकार्डिया में हृदय गति हो जाती है।
(A) धीमी
(B) सामान्य
(C) तेज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) तेज
47. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.चंद्रयान- 3 भारत का एक महत्त्वपूर्ण अंतरिक्ष मिशन नहीं है।
2.चंद्रयान-3 के साथ भेजे गये विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर अपना कार्य ठीक से नहीं किए हैं।
3. चंद्रमा पर यान उतारने वाले देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 3
(C) केवल 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) केवल 3
48. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा का निर्माण किसने किया था?
(A) राम सिरतेज
(B) राम सुतार
(C) राम पॉल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) राम सुतार
49. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उन तीन देशों में से नहीं था जिनके लिए नोबेल फाउंडेशन ने अपनी निमंत्रण नीति को उलट दिया और उन्हें अपने 2023 कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया?
(A) रूस
(B) ईरान
(C) बेलारूस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. इनमें से कौन मणिपुर में राहत और पुनर्वास की निगरानी के लिए अगस्त 2023 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों के पैनल में नहीं थे?
(A) न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा
(B) न्यायमूर्ति गीता मित्तल
(C) न्यायमूर्ति शालिनी पी० जोशी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा
51. अगस्त 2023 में बर्लिन, जर्मनी में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में व्यक्तिगत कंपाउंड स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के वरिष्ठ विश्व चैंपियन और पहले भारतीय कौन बने?
(A) ज्योति सुरेखा वेन्नम
(B) अदिति स्वामी
(C) परनीत कौर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) अदिति स्वामी
52. ‘आज़ाद दस्ता’ की स्थापना किसने की?
(A) विनोबा भावे
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) ज्वाला प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) जयप्रकाश नारायण
53. बिहार में ‘नमक आंदोलन’ कब प्रारम्भ हुआ?
(A) अप्रैल 1930
(B) अप्रैल 1932
(C) मार्च 1930
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर- (A) अप्रैल 1930
54. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने ‘मिशन ‘शक्ति स्कूटर योजना’ को स्वीकृति दी है?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) ओडिशा
55. निम्नलिखित में से कौन सा भूकम्प की गहनता नापने हेतु उपयोग में लाया जाता है?
(A) रिक्टर पैमाना
(B) मरकली पैमाना
(C) महान हार्बर तरंग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) मरकली पैमाना
56. ‘निक्षालन’ प्रक्रिया संबंधित है।
(A) भारी वर्षाक्षेत्र से
(B) खनिज और मिट्टी से
(C) पौधों की जड़ों से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
57. भारत के कितने राज्यों की सामान्य सीमा (कॉमन बॉर्डर) पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के साथ है?
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट- भारत के 4 राज्यों की सामान्य सीमा (कॉमन बॉर्डर) पाकिस्तान से लगती है (जम्मू व कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात)। बंग्लादेश के साथ भारत के पांच राज्यों की सीमा लगती है (पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपूरा और मिजोरम)
58. भारत का कौन-सा राज्य मोटा अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) राजस्थान
59. भारत का सबसे शुष्क स्थान है.
(A) लेह
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) जैसलमेर
60. निम्नलिखित में से कौन-सी जायद फसल है?
(A) मूँग
(B) उड़द
(C) तरबूज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) तरबूज
61. मगध एवं अंग के मैदान निम्नलिखित में से किसके हिस्से हैं?
(A) ऊपरी गंगा का मैदान
(B) मध्य गंगा का मैदान
(C) निम्न गंगा का मैदान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) मध्य गंगा का मैदान
62. हिमालयी भूरा भालू, एशियायी जंगली भैंसे, रेगिस्तानी लोमड़ी किसके उदाहरण हैं?
(A) दुर्लभ प्रजाति
(B) विलुप्त प्रजाति
(C) लुप्तप्राय प्रजाति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) दुर्लभ प्रजाति
63. राजकुमार शुक्ला ने किस नेता को बिहार आने और उनके आंदोलन को नेतृत्व प्रदान करने के लिए राजी किया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) जेबी कृपलानी
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. ‘इंडिया डिवाइडेड’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) बीजी तिलक
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) पेंडेरेल मून
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) राजेन्द्र प्रसाद
65. 1915 में होम रूल लीग किसने प्रारम्भ की थी?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) एनी बेसेन्ट
(C) जी० एस० खापर्डे
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) एनी बेसेन्ट
66. इनमें से किस महिला ने बिहार में नमक सत्याग्रह में सक्रिय भाग लिया?
(A) श्रीमती मीरा देवी
(B) श्रीमती हसन इमाम
(C) कु० गौरी दास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक ((A) श्रीमती मीरा देवी, (B) श्रीमती हसन इमाम, (C) कु० गौरी दास)
67. बंगाल व बिहार के नील कृषकों की दशा का वर्णन करते हुए ‘नील दर्पण’ नाटक किसके द्वारा लिखा गया?
(A) महात्मा गाँधी
(B) आचार्य कृपलानी
(C) दीनबंधु मित्रा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C) दीनबंधु मित्रा
68. किसने 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना पटना में की?
(A) सचीन्द्रनाथ सान्याल
(B) बंकिम चंद्र मित्र
(C) रघुबीर सिंह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) सचीन्द्रनाथ सान्याल
69. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का गया अधिवेशन किस वर्ष में हुआ?
(A) 1922
(B) 1933
(C) 1946
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) 1922
70. राष्ट्रवादियों के दैनिक समाचार-पत्र दि इंडियन नेशन का प्रकाशन कब प्रारम्भ हुआ?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1940
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) 1931
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
Pgt economic
57 नौ. सवाल का जवाब विभाग द्वारा गलत ऑप्शन दिया है कृपा करके इसे सुधारे