Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

सहरसा: सरकार से नाउम्मीद ग्रामीण खुद चंदा कर बना रहे हैं सरकारी स्कूल का भवन

सहरसा ज़िले के सौर बाजार प्रखंड अंतर्गत कॉप पश्चिमी पंचायत का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय विजयपुर पश्चिम (NPS विजयपुर पश्चिम) वैसे तो 2014 में ही बना है, लेकिन इसके पास अपना भवन नहीं है। दस साल इंतज़ार के बाद भी जब नीतीश सरक़ार ने विद्यालय का भवन नहीं बनवाया, तो ग्रामीणों ने खुद इसकी ज़िम्मेदारी ले ली।

Sarfaraz Alam Reported By Sarfraz Alam |
Published On :
villagers are building a government school building by donating themselves

बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार के लाख दावे कर ले, लेकिन आए दिन बिहार के दूरदराज़ इलाकों से ऐसी तस्वीरें आते रहतीं, हैं जो सरकारी आकड़ों की पोल खोल देती है। बिहार के सबसे पिछड़े इलाके कोसी-सीमांचल क्षेत्र का ये स्कूल चीख चीखकर बिहार के शिक्षा विभाग से कह रहा है:


तुम्हारी फ़ाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
मगर ये आँकड़ें झूठे हैं ये दावा किताबी है।

सहरसा ज़िले के सौर बाजार प्रखंड अंतर्गत कॉप पश्चिमी पंचायत का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय विजयपुर पश्चिम (NPS विजयपुर पश्चिम) वैसे तो 2014 में ही बना है, लेकिन इसके पास अपना भवन नहीं है। दस साल इंतज़ार के बाद भी जब नीतीश सरक़ार ने विद्यालय का भवन नहीं बनवाया, तो ग्रामीणों ने खुद इसकी ज़िम्मेदारी ले ली। ग्रामीण मिलकर चंदा इकठ्ठा कर रहे हैं और अपने पैसों से स्कूल में तीन कमरों का भवन का निर्माण करवा रहे हैं।


क्यों नहीं बना भवन?

ग्रामीण बताते हैं एक छोटी सी गलती की वजह से नौबत यहाँ तक आ पहुंची है। दरअसल, करीब तीन दशक पहले मध्य विद्यालय के नाम ज़मीन दान की गयी थी। लेकिन 2014 में यहाँ नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शुरू कर दिया गया। अब दस सालों में बिहार सरकार का शिक्षा विभाग इस गलती को सुधार पाने में विफल है। इसलिए स्कूल में तमाम सुविधाओं की भी कमी है। स्कूल के पास भवन नहीं है, शौचालय नहीं है और बच्चे ज़मीन पर बैठ कर पढ़ते हैं। ऊपर से ग्रामीणों को ये डर भी है कि शिक्षा विभाग इस स्कूल को किसी और गाँव के स्कूल में शिफ्ट न कर दे। इसलिए उन्होंने अपने खर्चे से ही स्कूल भवन बनवाने की ठान ली।

ग्रामीण पुरुषोत्तम मेहता बताते हैं अभी तक इस निर्माण में करीब 5 लाख रूपये खर्च हो चुके हैं, आगे और 5-10 लाख रूपये की लागत की उम्मीद है। लेकिन ग्रामीण इसके लिए तैयार हैं।

ग्रामीण नाराज़

उधर राज्य सरकार के उदासीन रवैये से ग्रामीण नाराज़ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सूचना देने और वरीय पदाधिकारियों द्वारा स्थलीय जांच के बावजूद आज ये नौबत है। निराश ग्रामीण अब सरकार से यही उम्मीद रखते हैं कि बस उनके गाँव का ये स्कूल शिक्षा विभाग चलाता रहे, उसे बंद या शिफ्ट न करे।

साथ ही ग्रामीण चाहते हैं कि अब वो भवन खुद से बना ही रहे हैं, तो बाकी की चीज़ें जैसे शौचालय, चहारदीवारी और बेंच-डेस्क का इंतेज़ाम कम से काम सरकार कर दे।

Also Read Story

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?

अररिया के सैकड़ों शिक्षकों का एरियर सालों से लंबित, डीपीओ पर अनियमितता का आरोप

जब मैट्रिक परीक्षा केंद्र में फैल गई भूत-प्रेत की अफ़वाह

बिहार के ग्रामीण स्कूलों में नामांकन बढ़ा, लेकिन पढ़ने-लिखने की चुनौतियाँ बरकरार

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा: देरी से पहुंचने पर नहीं मिला प्रवेश, रो पड़ीं छात्राएं

बिहार: इंटर परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी, नियम तोड़ने पर होगी कानूनी कार्रवाई

प्रोफेसर विवेकानंद सिंह बने पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए कुलपति

70वीं BPSC परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन का क्या है पूरा मामला

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 क्या कहती है?

बिहार सरकार की दोपहर वेबसाइट (dopahar.org) पर मौजूद जानकारी के अनुसार NPS विजयपुर पश्चिम में 200 बच्चों का नामांकन है, जिसमें से 78 बच्चे 7 फ़रवरी, 2024 को स्कूल आये थे।

इस मामले को लेकर ‘मैं मीडिया’ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि जिस जमीन में यह विद्यालय चल रहा है उसकी रजिस्ट्री मध्य विद्यालय के नाम से है, जिस कारण विभाग की ओर से भवन निर्माण के लिए टेंडर नहीं निकाला जा रहा है। इसकी सूचना डीएम को भी पूर्व में दे दी गयी है। अगर एनपीएस के नाम से भूमि रजिस्ट्री होती है तो आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

एमएचएम कॉलेज सहरसा से बीए पढ़ा हुआ हूं। फ्रीलांसर के तौर पर सहरसा से ग्राउंड स्टोरी करता हूं।

Related News

बिहार बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, पूरा टाइम-टेबल यहां पढ़ें

BPSC परीक्षा में नहीं होगा नॉर्मलाइज़ेशन, आयोग बोला- अभ्यर्थियों को भ्रमित कर रहे कोचिंग संचालक

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

2025 के लिए बिहार के सरकारी स्कूलों की अवकाश सूची जारी, 27 दिनों के मिलेंगे समर और विंटर ब्रेक

BSEB ने डेटा मैनेजमेंट सिस्टम के सभी कामों को अस्थायी रूप से रोका, नाम सुधार कार्य ठप

बिहार में सरकारी स्कूलों का बदला टाइमटेबल, शिक्षक स्थानांतरण पर भी आया बड़ा आदेश

बिहार के शिक्षकों पर स्कूलों में जींस व टी-शर्ट पहनने पर रोक, विभाग ने जारी किया पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

Ground Report

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

वर्षों से पुल के इंतजार में कटिहार का कोल्हा घाट

किशनगंज ईदगाह विवाद: किसने फैलाई बिहार बनाम बंगाल की अफवाह?

दशकों के इंतज़ार के बाद बन रही रोड, अब अनियमितता से परेशान ग्रामीण

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?