बिहार के पूर्णिया जिले में एक महिला को पीटते हुए थाना ले जाने की घटना सामने आई है। घटना पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत के.नगर चौक बाज़ार के पास की है जहां एक महिला को कुछ लोगों ने पीटा और उसे पकड़ कर थाना ले गए। पीड़िता का नाम खुशबु देवी है और वह के.नगर चौक वार्ड संख्या 12 की रहने वाली है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो परुष खुशबु देवी को सड़क पर बालों से जबरन पकड़ कर ले जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार शाम 4 बजे की है। 29 वर्षीय खुशबु देवी ने मारपीट करने वालों को अपना ससुराली बताया है। खुशबु की मानें तो बीते वर्ष 14 नवंबर को उसने संजीव कुमार साह के साथ कोर्ट में विवाह किया था और वह दो महीने की गर्वभती है।
Also Read Story
उसके पति संजीव कुमार साह के परिवार वाले इस विवाह से राज़ी नहीं थे और गुरुवार शाम जब वह अपने पति के साथ थी तभी उसके ससुर, ननद और देवर ने उसके किराए वाले कमरे पर पहुंच कर मारपीट की जिस दौरान उसका पति वहां से भाग गया।
खुशबु देवी ने यह भी बताया कि वह पहले से विवाहित थी लेकिन उसके पहले पति ने दूसरा विवाह कर लिया था जिसके बाद पारिवारिक न्यायालय में केस चल रहा था। खुशबु कहती है, “हम पहले से शादीशुदा थे। फैमली कोर्ट में मेरा केस चल रहा था, मेरे पहले पति ने दूसरी शादी कर ली। हम केस लड़ने में सक्षम नहीं थे। संजीव कुमार साह से हम एक साल से बात कर रहे थे। 14 नवंबर को 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर हम कोर्ट में उससे शादी किए। उसका सबूत भी है मेरे पास। शादी करने के बाद हम दोनों पूर्णिया में आदित्य होटल के पीछे दो महीना एक रूम किराया पर लेके रहे।”
खुशबु ने आगे कहा, “उसके बाद संजीव का परिवार डरा धमका कर उसे घर ले आया और हम अपनी मम्मी के यहां आ गए लेकिन मेरा भाई हमको टॉर्चर करने लगा तो हम एक रूम किराया पर लेकर रहने लगे। उसके बाद आज मेरा पति संजीव हमको कॉल किया और मेरे रूम पर आया तो मेरी सास बीना देवी देख ली और फिर सोनी देवी, गुड्डू कुमार साह, बीम लाल साह, बीना देवी चारों मिलकर हमको बहुत मारा।”
पीड़िता का आरोप है कि उसकी ससुराल वालों ने उसे लाठी से पिटाई की और मारते हुए थाने ले गए। उसने आगे बताया कि कुछ दिनों पहले उसके ससुराल वालों ने उसपर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।
“उन लोगों का कहना है तुम मेरे बेटा के साथ मत रहो। मेरा कहना है हम उसी के साथ रहेंगे काहे कि हम दो महीने की गर्भवती हैं। हमलोग दो महीने साथ रहे थे। वो लोग हम पर और मेरे भाई पर अपहरण का केस किया था। 8 दिन बाद वह (संजीव) मेरे साथ फिर भाग गया। हमलोग राज़ी ख़ुशी से इस रिश्ते में थे। संजीव और मेरा घर दस कदम पर है। हम उसको यह बात कह के विवाह किए थे कि मेरे पहले पति की बेटी भी है। वो बोला हमको कोई दिक्कत नहीं है।”
पीड़िता ने ससुराल वालों के विरूद्ध के.नगर थाने में आवेदन देकर ससुर भीम लाल साह, सास वीणा देवी, 28 वर्षीय पति संजय कुमार साह, देवर गुड्डू कुमार साह, ननद सोनी देवी पर उसे पीट – पीट कर घायल करने का आराेप लगाया है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का के.नगर पीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया और उपरोक्त पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।