संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने एक पीडीएफ जारी किया है जिसमें सफल छात्रों के रोल नंबर अंकित हैं। इस परीक्षा में शामिल लगभग 13 लाख अभ्यर्थियों में कुल 14624 सफल हुए हैं। इसके अलावा भारतीय वन सेवा(आईएफएस) के लिए कुल 1958 उम्मीदवारोंं का चयन हुआ है।
अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं। जो अभ्यर्थी आयोग द्वारा ली गई इस परीक्षा में सफल हुए, अब वे सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
Also Read Story
इस साल 1255 रिक्तियों के लिए 28 मई 2023 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 13 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसके लिए देश के 79 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था।
सफल हुए इन अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरना होगा। इस आवेदन की जानकारी समय-समय पर आयोग अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।
किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए आयोग ने अपने दिल्ली स्थित दफ्तर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा केन्द्र की शुरूआत की है। छात्र यहां जाकर परीक्षा संबंधी अपनी शिकायतों का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। छात्र टेलीफोन नंबर पर कॉल कर किसी भी तरह की जानकारी या स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा के अंक, कट ऑफ अंक और उत्तर कुंजी संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सिविल सेवा परीक्षा में सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होता है। जो छात्र इस परीक्षा में सफल होते हैं उनको ही मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाता है। इसके बाद मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी होता है। इस परीक्षा में सफल छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार के बाद ही अंतिम परिणाम की घोषणा की जाती है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।