किशनगंज: वन विभाग ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के तुलसिया और तालगाछ की तीन आरा मिलों को सील किया है।
वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमानाथ दूबे की अगुवाई में चली कार्रवाई में वन कर्मियों व दिघलबैंक थाना पुलिस ने तुलसिया पुराना मार्केट स्थित आरा मिल पहुंच कर मिल को सील किया व मिल चलाने के लिए उपयोग में लायी जाने वाली कई प्रकार की मशीनों को भी अर्थमूवर की मदद से उखाड़ कर जब्त किया है।
Also Read Story
दूसरी कार्रवाई तालगाछ की गई, जहां अवैध रूप से चल रही दो मिलों को सील करते हुए लकड़ी काटने वाली मशीनों को जब्त किया गया। दोनों जगहों पर कार्रवाई की भनक लगते ही आरा मिल पर काम कर रहे मजदूर सहित मिल मालिक मौके से फरार हो गए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।