भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को किशनगंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करेगा।
रथ को रवाना करने के बाद शाहनवाज हुसैन ने किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाऊस में प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हो या नीतीश कुमार या फिर कर्पूरी ठाकुर, सभी पहली बार मुख्यमंत्री भाजपा के सहयोग से ही बने थे।
इस दौरान एमएलसी शाहनवाज़ हुसैन ने किशनगंज सांसद डॉ. जावेद आज़ाद पर भी तीखा हमला किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा, सीमांचल के चारों जिलों पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज सहित चारों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटो में से 39 सीटों पर एनडीए गठबंधन का कब्जा था, अब भाजपा का लक्ष्य है कि बिहार की 40 में से 40 सीटों पर कमल खिले, जिसकी तैयारी की जा रही है।
जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि पार्टी, किशनगंज से प्रत्याशी बनाती है, तो स्वीकार करेंगे? तो उनका जवाब था, “पार्टी मुझे लाहौर से भी लड़ा देगी, तो हम वहाँ से कमल खिला सकते हैं।”
Also Read Story
शाहनवाज़ ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चल रहे विधानसभा चुनावों को भाजपा भारी मतों से जीतेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।