[vc_row][vc_column][vc_column_text]बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में राजनीतिक गहमागहमी तेज है। यह गहमागहमी पटना की सड़कों पर पोस्टरों के रूप में दिखाई दे रही है। हर पार्टी अपने प्रचार — प्रसार के लिए पोस्टरों का सहारा ले रही है। पटना में होर्डिंगस और चौक— चौराहे और गोलंबरों पर लगे छोटे — बड़े पोस्टर इस बात की गवाही देते हैं कि हां अब बिहार में चुनाव होने ही वाले हैं। पोस्टर सिर्फ खुद के या खुद की पार्टी के प्रचार प्रसार के ही साधन नहीं हैं बल्कि अब ये पोस्टर और होर्डिंगस अपने विरोधियों पर हमला बोलने के लिए सबसे बड़े हथियार के रूप में उभर कर सामने आए हैं।
[wp_ad_camp_1]
Also Read Story
आपको याद होगा कि हाल ही में पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर एक पोस्टर लगाया गया था। जिसमें लालू परिवार को निशाना बनाया गया था। इस पोस्टर के जरिए राजनीति में परिवारवाद के मुद्दे को उठाते हुए यह बताने की कोशिश की गई कि बिहार में एक ही परिवार हमेशा सत्ता पर कब्जा बनाए रखना चाहती है। इस पोस्टर में बताया गया कि बिहार में लालू परिवार वो परिवार है जो सत्ता का इस्तेमाल अपने परिवारिक फायदे के लिए करता आ रहा है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेजप्रताप, छोट बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती की तस्वीर लगाई गई थी।
लालू यादव के नाम के नीचे कैदी नंबर 3351, तेजस्वी ओर तेजप्रताप की फोटो के नीचे एमएलए, मीसा की फोटो के नीचे एमपी और राबड़ी देवी के फोटो के नीचे एमएलसी लिखा गया था। वहीं पोस्टर में लिखा था ‘ एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार’। यानि इसके जरिए बताने की कोशिश की गई थी कि किस तरीके से इस परिवार ने राजनीति का फायदा उठाया। तब इस पोस्टर को किसने लगाया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन इस बार सेम टैग लाइन के साथ जदयू ने पटना में पोस्टर लगाए हैं।
[wp_ad_camp_1]
जदयू ने जो पोस्टर लगाए हैं वो कार्टून के रूप में है। जिसमें एक बस को दिखाया गया है जिसपर लूट एक्सप्रेस लिखा हुआ है। इस बस ने अपना मुंह बाया हुआ है। बस के अंदर लालू परिवार है और उपर लालटेन लिए तेजस्वी और लालू हैं। बस के आगे एक गरीब युवक को दिखाया गया है। यानि इस तस्वीर से दिखाने की कोशिश की गई है कि बिहार का यह राजनीतिक परिवार अपनी समृद्धि के लिए बिहार के गरीबों को बहला फुसलाकर उनका वोट लेता है और फिर उनके काम आनेवाले पैसों में लूट मचाता है। इस पोस्टर में भी ‘एक परिवार, बिहार पर भार का टैग लाइन दिया गया हे।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_separator border_width=”4″ css_animation=”bounceInUp”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_single_image image=”3718″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”custom_link” img_link_target=”_blank” link=”https://pages.razorpay.com/support-main-media”][/vc_column][/vc_row]
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
