Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

सुपौल: कचरे का अंबार बिगाड़ रहा आदर्श नगर परिषद की सूरत

सुपाैल नगर परिषद को आदर्श नगर परिषद् का दर्जा प्राप्त है। 2020 के सर्वेक्षण में सुपौल को 15वां स्थान प्राप्त हुआ था। वहीं ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ में स्वच्छ और कचरा मुक्त होने के लिए राष्ट्रपति द्वारा देश के 342 साफ शहरों को सम्मानित किया गया, जिसमें सुपौल भी शामिल था।

Rahul Kr Gaurav Reported By Rahul Kumar Gaurav |
Published On :

“इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने के बाद शहर की सूरत ही बदल गई है। पूरे शहर में इतना बेहतरीन नजारा देखने को कहीं नहीं मिलता है। पिछले 1 साल से सुपौल स्टेशन भी फिर से चालू हो गया है। लेकिन सुपौल स्टेशन और इंजीनियरिंग कॉलेज के बगल में पूरे शहर का कचरा फेंका जाता है, जो शहर की सूरत को बर्बाद कर देता है,” सुपौल के निवासी और छात्र अभिषेक गुप्ता बताते हैं।

सुपाैल नगर परिषद को आदर्श नगर परिषद् का दर्जा प्राप्त है। 2020 के सर्वेक्षण में सुपौल को 15वां स्थान प्राप्त हुआ था। वहीं ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ में स्वच्छ और कचरा मुक्त होने के लिए राष्ट्रपति द्वारा देश के 342 साफ शहरों को सम्मानित किया गया, जिसमें सुपौल भी शामिल था। मगर बीच शहर में लगे कूड़े के अंबार को देखकर सुपौल शहर के कई लोगों को तो हैरानी है कि सुपौल नगर परिषद को स्वच्छता के लिए सम्मान सरकार कैसे दे सकती है।

Also Read Story

2017 की बाढ़ में टूटा पुल अब तक नहीं बना, नेताओं के आश्वासन से ग्रामीण नाउम्मीद

कटिहार के एक दलित गांव में छोटी सी सड़क के लिए ज़मीन नहीं दे रहे ज़मींदार

सुपौल में कोसी नदी पर भेजा-बकौर निर्माणाधीन पुल गिरने से एक की मौत और नौ घायल, जांच का आदेश

पटना-न्यू जलपाईगुरी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने दी बिहार को रेल की कई सौगात

“किशनगंज मरीन ड्राइव बन जाएगा”, किशनगंज नगर परिषद ने शुरू किया रमज़ान नदी बचाओ अभियान

बिहार का खंडहरनुमा स्कूल, कमरे की दिवार गिर चुकी है – ‘देख कर रूह कांप जाती है’

शिलान्यास के एक दशक बाद भी नहीं बना अमौर का रसैली घाट पुल, आने-जाने के लिये नाव ही सहारा

पीएम मोदी ने बिहार को 12,800 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का दिया तोहफा

आज़ादी के सात दशक बाद भी नहीं बनी अमौर की रहरिया-केमा सड़क, लोग चुनाव का करेंगे बहिष्कार

सुपौल के रहने वाले राजन मिश्रा बताते हैं, “सुपौल शहर के कई मुख्य इलाकों में कचरा फेंका जाता है। सुपौल-वीणा सड़क पर इंजीनियरिग कॉलेज के समीप सबसे ज्यादा कचड़ा फेंका जाता है। इसके अलावा कभी सुपौल-पिपरा सड़क पर पीईबी गोदाम के समीप, कभी सुपौल-सिंहेश्वर पथ पर, तो कभी सुपौल-सहरसा पथ पर जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के समीप तो कभी बीएसएस कॉलेज के पीछे आपको कचरा का अंबार देखने को मिलेगा। किसी भी दिशा से अगर आप सुपौल शहर में घुसते हैं, तो सबसे पहले आपका सामना कचरे के ढेर से ही होगा।”


मुहल्लेवासी से लेकर छात्र सब परेशान

सुपौल स्थित इंजनीयरिंग कॉलेज के छात्र राहुल मंडल बताते हैं, “सुपौल जैसे छोटे शहर में इंजीनियरिंग कॉलेज बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है। पढ़ाई भी अच्छी हो रही है। लेकिन कॉलेज के बगल में ही कचरे का अंबार लगाया जाता है। शहर से निकाले गए कचरे में प्लास्टिक समेत कई अन्य ऐसी चीजें होती हैं। रोज कचरे को जलाया जाता है, जिससे निकलने वाले धुएं में कई हानिकारक गैस शामिल होती है।”

वहीं, शहरी इलाकों में कूड़ा-कचरा फेंके जाने से मुहल्लेवासी काफी परेशान हैं। कूड़े से उठता दुर्गंध स्थानीय निवासियों को परेशान कर रखता है। इस कचरे के चलते कुत्ता और सूअरों का जमघट लगा रहता है।

स्थानीय वार्ड नंबर 25 निवासी संजीव कुमार कहते हैं,”सुपौल शहर में सूखे कचरे का निपटान सही तरीके से नहीं हो रहा है। अभी तक सूखे कचरे को शहर के बाहरी छोर पर ही सड़क के किनारे जमा कर दिया जाता है। इस वजह से लोगों का गुजरना कठिन हो जाता है। आबादी बढ़ने से शहर बढ़ रहा है। इसलिए स्थाई रूप से कूड़े को एक जगह फेंकने के लिए जगह तलाश करने की जरूरत है।”

भारत सरकार के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, साल 2019 में बिहार में हर रोज पैदा होने वाले 34 हजार किलो कचरे में से तीन-चौथाई मतलब 76% कचरे का निपटान नहीं किया जाता है। चीन और अमेरिका के बाद, भारत ठोस कचरे का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। यह कचरा संग्रहण, परिवहन, उपचार और निपटान के साथ बड़ी कठिनाइयों का सामना करता है।

कचरे के अंबार से सड़कें अतिक्रमित

सुपौल में कई स्थानों पर सड़क ही नाला बन चुका है। कुछ जगहों पर ढक्कन नहीं लगने से नाले से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वार्ड नंबर 27 के रहने वाले मौहम्मद जैबार कहते हैं, “हमारे वार्ड में नाली का निर्माण सड़क की सतह से ऊंचा होने की वजह से पानी नाले में नहीं जा पाता बल्कि सड़क पर बहता है। अधिकारी की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है।”

वहीं, वार्ड 26 के आलम साहब कहते हैं, “हमारे इलाकों में नगर परिषद् द्वारा कचरा डंप किए जाने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। आए दिन नगर परिषद् के कर्मचारी के कचरे को जलाने के लिए आग लगा देते हैं। इससे निकलने वाली धुंए से बहुत दिक्कत होती है।”

लोगों में भी जागरूकता की कमी

वार्ड नंबर 27 के रहने वाले मौहम्मद जैबार कहते हैं, “गलती स्थानीय लोगों की भी है। शहर के कई इलाकों में सूखा कचरा, गीला कचरा सहित अन्य प्रकार के कचरा जमा करने के लिए लाल, पीला, नीला, हरा एवं काला डब्बा नगर प्रशासन के द्वारा लगाया गया है। नगर प्रशासन के द्वारा सुबह कचरा कलेक्ट भी किया जाता है, लेकिन अधिकांश लोग कचरा डस्टबीन की बजाए बाहर ही फेंक देते हैं। इससे कचरा सड़क पर फैल जाता है।”

कॉलेज प्रशासन और अधिकारी ने क्या कहा

सुपौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूपबताते हैं, “कचरा निपटारा के लिए जिस प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जानी है उसके लिए हमने ऊपर रिक्वायरमेंट भेज दिया है। लेकिन अभी तक डिपार्टमेंट को उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस वजह से वीना रोड के पास कचरा फेंका जा रहा है। वैसे शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन लोगों में जागरूकता की भी कमी है।”

Open waste in Supaul Nagar Parishad

वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस संदर्भ में किसी भी तरह का बयान देने से इंकार कर दिया। लेकिन प्रिंसिपल के पास खड़े एक अध्यापक ने कहा कि उन्होंने नगर परिषद के पास दो बार अर्जी दी है। “हमें भरोसा भी दिलाया गया, लेकिन कचरा आज भी वहीं फेंका जा रहा है।”

कचरा निष्पादन के लिए धरना

20 फरवरी 2023 को वीणा रोड ढाला के समीप कचरा निष्पादन के संबंध में स्थानीय नेता अनोज आर्य ऊर्फ लव यादव के साथ आमलोगों और कई वार्ड पार्षदों ने धरना दिया था।

अनोज आर्य ऊर्फ लव यादव बताते हैं, “सदर बाजार के वीणा रोड ढाला के समीप नगर परिषद द्वारा शहर का सारा कचरा फेंका जा रहा है। इससे आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कचरे के ढेर से आ रही दुर्गंध आसपास के लोगों सहित इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए परेशानी का शबब बन गई है। आलम यह है कि नाक पर कपड़ा रखकर लोग यहां से गुजरने को मजबूर हैं।”

“यही हाल रहा, तो लोगों में बीमारी का खतरा बढ़ जाएगा। हमने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को इससे संबंधित ज्ञापन और साथ ही दस दिन का अल्टीमेटम भी दिया है। दस दिन के अंदर कचरा को उक्त स्थल से नहीं हटाया गया, तो हमलोग बड़ा आंदोलन करेंगे। क्योंकि इस कचरे के कारण लोग परेशान हो गए हैं।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

एल एन एम आई पटना और माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ा हुआ हूं। फ्रीलांसर के तौर पर बिहार से ग्राउंड स्टोरी करता हूं।

Related News

किशनगंज सदर अस्पताल में सीटी स्कैन रिपोर्ट के लिए घंटों का इंतज़ार, निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने का आरोप

अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, 22 करोड़ रुपये से होगा पुनर्विकास

अररिया, मधेपुरा व सुपौल समेत बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

“हम लोग घर के रहे, न घाट के”, मधेपुरा रेल इंजन कारखाने के लिए जमीन देने वाले किसानों का दर्द

नीतीश कुमार ने 1,555 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन

छह हजार करोड़ रूपये की लागत से होगा 2,165 नये ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण

किशनगंज के ठाकुरगंज और टेढ़ागाछ में होगा नये पुल का निर्माण, कैबिनेट ने दी मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?