अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर डीएम इनायत खान और एसपी अशोक कुमार सिंह ने सलामी गार्ड ली। ठीक 9 बजे डीएम द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया।
गणतंत्र दिवस के इस भव्य समारोह में परेड निकालकर एसएसबी, बीएमपी, बिहार पुलिस, महिला पुलिस, एनसीसी और स्कूल के बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी। स्टेडियम में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से परेड में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाया।
Also Read Story
झंडोत्तोलन के बाद डीएम इनायत खान ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई और स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
गणतंत्र दिवस के इस जश्न में स्टेडियम में विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी निकाली गई। झांकी और परेड देखने के लिए जिला वासियों की भारी भीड़ स्टेडियम में मौजूद रही।
बता दें कि कोरोना काल के बाद पहली बार लोग बड़ी संख्या में झंडोत्तोलन समारोह में शामिल हुए हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
