UPDATE: पुलिस की छानबीन में महिला से छेड़खानी का आरोप गलत पाया गया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार पुलिस ने बस से कूदने वाली महिला के बयान को भ्रामक बताया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक, एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि महिला का नाम पेमा लामा है जो वैशाली के आरएसवी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षिका के तौर पर जुड़ने वाली थी। 22 जनवरी को महिला सिलीगुड़ी से वैशाली आई थी, लेकिन एक दिन बाद ही वह किसी को बिना बताए वहाँ से मुजफ्फरपुर आ गई।
महिला ने मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी के लिए बस ली और सिलीगुड़ी जाते समय बायसी के हिलजा गांव के निकट बस की खिड़की से सड़क पर कूद गई। पुलिस ने बस ड्राइवर प्रवीण कुमार और राकेश कुमार से पूछताछ की। इसके अलावा पुलिस ने महिला के नंबर को ट्रेस कर उसके कुछ दोस्तों से भी बात की।
Also Read Story
जांच में पता चला कि महिला, बस ड्राइवर को बार बार बस रोकने के लिए कह रही थी और ऐसा न करने पर शोर मचा रही थी। पुलिस के बयान के अनुसार, महिला शराब की लत के कारण ऐसा व्यवहार कर रही थी। बिहार में शराबबंदी से परेशान होकर महिला वैशाली से सिलीगुड़ी वापस आ रही थी और रास्ते में उसने शराब की खोज में कई बार बस रुकवाने की कोशिश की।
बिहार के पूर्णिया जिले में एक बस में महिला से दुष्कर्म की कोशिश की जा रही थी, तो महिला खुद की आबरू बचाने के लिए चलती बस से कूद गई।
घटना देर रात की बताई जा रही है। वह बस से वैशाली से सिलीगुड़ी जा रही थी। इसी बीच, पूर्णिया जिले के बायसी थाना इलाके में कुछ मनचलों द्वारा युवती पर अभद्र टिप्पणी के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया। युवती ने जान बचाने के लिए बस से छलांग लगा दी। बस से कूदने से वह ज़ख्मी हो गई। बायसी पुलिस ने गंभीर हालत में एनएच के किनारे से उसे बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया। बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया। युवती द्वारा जो बयान मीडिया में दिया जा रहा है, उससे ज़्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है, लेकिन युवती ने बताया है कि मनचलों के डर से वह बस से कूद गई।
35 वर्षीय महिला 35 दार्जिलिंग की रहने वाली और पेशे से एक शिक्षिका हैं। देर शाम जब बस पर बैठी थी, तब बस पैसेंजरों से भरी थी। हालांकि, जैसे जैसे समय बीतता गया, बस में बैठे पैसेंजरों की संख्या कम होती गई। तभी बस की एक तरफ बैठे 5 युवक उन्हें अकेला पाकर गंदे इशारे करने लगे।
घटना के बाद महिला को सड़क किनारे तड़पता हुआ छोड़कर बस भाग निकली। फिलहाल युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बायसी थाना इलाके में एनएच किनारे गश्ती गाड़ी को बेहोशी की हालत में युवती मिली। पुलिस द्वारा लिए गए फर्द बयान में मनचलों के कारण परेशान होकर बस से कूदने की बात सामने आ रही है। आगे अनुसंधान में बहुत बातें स्पष्ट हो पाएंगी। इस बीच, बेहतर इलाज के लिए युवती के परिजन उसे हायर सेंटर ले जा रहे हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।