अररिया ज़िले की बटुरबाड़ी पंचायत पिछले एक महीने से निरन्तर आगजनी के घटनाओं से परेशान है। बीते 25 नवंबर से 22 दिसंबर तक लगातार हुए आगजनी की घटनाओं में क़रीब 100 ग्रामीणों के घर जल गए हैं। इसको लेकर ‘मैं मीडिया’ ने विस्तृत ग्राउंड रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट में अग्निपीड़ित परिवारों, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर स्थानीय विधायक से बात की गई थी।
‘मैं मीडिया’ की खबर चलने के बाद बुधवार को बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज़ ने बटुरबाड़ी पंचायत का दौरा किया और अग्निपीड़ित ग्रामीणों से मुलाक़ात की।
Also Read Story
अररिया के बटुरबाड़ी पंचायत में बीते 25 नवंबर से 22 दिसंबर तक लगातार हुए आगजनी की घटनाओं में क़रीब 100 ग्रामीणों के घर जल गए हैं। आज मैंने स्थल का जायज़ा लिया और अग्निपीड़ित ग्रामीणों से मुलाक़ात उनका दुख दर्द जाना। pic.twitter.com/1IvEc1HnZ9
— Shahnawaz (@ShahnawazRJD) December 28, 2022
‘मैं मीडिया’ से फ़ोन पर बातचीत में उन्होंने बताया, “ये राहत की बात है कि पिछले तीन दिनों से कोई आगजनी की घटना गाँव में नहीं हुई। दमकल की गाड़ियां गाँव में तैनात हैं। बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 4, 6 और 18 के कुल 98 परिवार प्रभावित हैं। मेरे विभाग (आपदा प्रबंधन) ने अग्निपीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवज़ा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।”
जानकारी के अनुसार, पूर्व में बटुरबाड़ी पंचायत के आसपास के गांवों में ऐसी आगजनी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
