Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

अररिया: एक महीने से लगातार इस गांव में लग रही आग, 100 से अधिक घर जलकर राख

अररिया ज़िले के एक गाँव इन दिनों निरन्तर हो रही आगजनी की घटनाओं से परेशान है। ज़िले की बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत झौआ गांव में लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है।

ved prakash Reported By Ved Prakash | Araria |
Published On :
house burning in araria

बिहार के अररिया ज़िले के एक गाँव इन दिनों निरन्तर हो रही आगजनी की घटनाओं से परेशान है। ज़िले की बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत झौआ गांव में लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है। पिछले करीब एक महीने में 100 से अधिक घर जलकर राख हो गए हैं। लेकिन ग्रामीण इसकी वजह समझ पाने में असमर्थ हैं।


अगलगी की शुरुआत 30 नवंबर को हुई थी, जब दिन के समय झौआ वार्ड संख्या पांच के एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और एक ही परिवार के छह घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। इस अगलगी की घटना में घर में रखा अनाज, बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा सहित सारा सामान भस्म हो गया। इसके बाद से इस गांव में लगातार आग लगने की घटना हो रही है।

बताया जा रहा है कि सबसे पहले झौआ वार्ड संख्या पांच में मोहम्मद तबरेज आलम के घर में आग लगी और इस आग ने आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके तीसरे दिन फिर उसी घर में आग लग गई, जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से बुझाया गया। पांचवें दिन भी उसी घर में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। तब से गांव में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है और हर दूसरे दिन गांव में आग लगने की घटना सामने आ रही है।


झौआ गाँव के वार्ड नंबर छह में छह दिसंबर को दिन के 1:30 बजे अचानक इमाम के जलावन घर में आग लग गई और देखते ही देखते आसपास के तमाम घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक दिन में 15 से 20 घर जल कर राख हो गए। गाँव के मोहम्मद इकराम, सरवर आलम, कय्यूम, अल्लाह नूर, मुस्तफा इत्यादि के घर पूरी तरह जल गए। आग इतनी भयानक थी कि किसी के घर से कोई सामान नहीं निकाला जा सका और सारा सामान आग की चपेट में आकर राख हो गया।

अग्निपीड़ित सरवर आलम, रुखसार और अतहर हुसैन बताते हैं, कि उनका घर जब जला सब लोग बाहर थे। घर का कोई भी सामान बचा नहीं पाए। अनाज, कपड़ा, बिस्तर, ज़मीन के कागज़ात, पहचान पत्र से लेकर बच्चों के किताब तक जल कर खत्म हो गए हैं।

कुद्दुस खेत में थे, तभी उनके घर में आग लग गई और एक ही दिन दिन गाँव के दर्जनों घर जल कर ख़ाक हो गए। कुद्दुस अब बांस से दोबारा घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

ग्रामीण बताते हैं कि सारी आग की घटनाएं शाम पांच बजे से पहले दिन में ही होती हैं। इन घटनाओं को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे शैतानी हरकत बता रहे हैं, कुछ लोग खुदा का आजाब बता रहे हैं। किसी भी ग्रामीण को किसी व्यक्ति पर शक नहीं है। वे रसोई घर से आग फैलने से भी इनकार करते हैं। आधा दर्जन आलिम व मौलानाओं ने गांव पहुंचकर दुआएं मांगी हैं। लेकिन, अब तक आगलगी की वजह नहीं पता चल पाया है।

जिला प्रशासन की ओर से कोई सहयोग उपलब्ध नहीं कराए जाने पर लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई, जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा दमकल की एक गाड़ी मदरसा फैजुल उलूम रहमानी झौआ में अस्थाई रूप से दी गई है, ताकि कहीं भी आग लगने की घटना सामने आए तो उसे समय रहते बुझाई जा सके।

Also Read Story

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी

क्या राजगीर एयरपोर्ट की भेंट चढ़ जाएगा राजगीर का 800 एकड़ ‘आहर-पाइन’?

बिहार: वर्षों से जर्जर फणीश्वरनाथ रेणु के गांव तक जाने वाली सड़क

निर्माण खर्च से 228.05 करोड़ रुपये अधिक वसूली के बावजूद NH 27 पर बड़े बड़े गड्ढे

विधवा को मृत बता पेंशन रोका, खुद को जिंदा बताने के लिए दफ्तरों के काट रही चक्कर

स्थानीय कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान तीन बार गाँव का दौरा कर चुके हैं, एक बार उनके सामने ही अंग की घटना हो गई। उनके अनुसार अग्निपीड़ितों को जल्द ही मुआवजा मिल जाएगा।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

अररिया में जन्मे वेद प्रकाश ने सर्वप्रथम दैनिक हिंदुस्तान कार्यालय में 2008 में फोटो भेजने का काम किया हालांकि उस वक्त पत्रकारिता से नहीं जुड़े थे। 2016 में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा। सीमांचल में आने वाली बाढ़ की समस्या को लेकर मुखर रहे हैं।

Related News

सहरसा के इस गांव में CM आएंगे, लेकिन यहाँ विकास कब पहुंचेगा?

किशनगंज: ठिठुरती रातों में खुले में सोने वाले बेघर लोग क्यों नहीं जा रहे सरकारी रैन बसेरा

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती किशनगंज की रमज़ान नदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी