Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

अररिया: एक महीने से लगातार इस गांव में लग रही आग, 100 से अधिक घर जलकर राख

अररिया ज़िले के एक गाँव इन दिनों निरन्तर हो रही आगजनी की घटनाओं से परेशान है। ज़िले की बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत झौआ गांव में लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है।

ved prakash Reported By Ved Prakash | Araria |
Published On :

बिहार के अररिया ज़िले के एक गाँव इन दिनों निरन्तर हो रही आगजनी की घटनाओं से परेशान है। ज़िले की बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत झौआ गांव में लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है। पिछले करीब एक महीने में 100 से अधिक घर जलकर राख हो गए हैं। लेकिन ग्रामीण इसकी वजह समझ पाने में असमर्थ हैं।

अगलगी की शुरुआत 30 नवंबर को हुई थी, जब दिन के समय झौआ वार्ड संख्या पांच के एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और एक ही परिवार के छह घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। इस अगलगी की घटना में घर में रखा अनाज, बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा सहित सारा सामान भस्म हो गया। इसके बाद से इस गांव में लगातार आग लगने की घटना हो रही है।


बताया जा रहा है कि सबसे पहले झौआ वार्ड संख्या पांच में मोहम्मद तबरेज आलम के घर में आग लगी और इस आग ने आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके तीसरे दिन फिर उसी घर में आग लग गई, जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से बुझाया गया। पांचवें दिन भी उसी घर में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। तब से गांव में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है और हर दूसरे दिन गांव में आग लगने की घटना सामने आ रही है।

झौआ गाँव के वार्ड नंबर छह में छह दिसंबर को दिन के 1:30 बजे अचानक इमाम के जलावन घर में आग लग गई और देखते ही देखते आसपास के तमाम घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक दिन में 15 से 20 घर जल कर राख हो गए। गाँव के मोहम्मद इकराम, सरवर आलम, कय्यूम, अल्लाह नूर, मुस्तफा इत्यादि के घर पूरी तरह जल गए। आग इतनी भयानक थी कि किसी के घर से कोई सामान नहीं निकाला जा सका और सारा सामान आग की चपेट में आकर राख हो गया।

अग्निपीड़ित सरवर आलम, रुखसार और अतहर हुसैन बताते हैं, कि उनका घर जब जला सब लोग बाहर थे। घर का कोई भी सामान बचा नहीं पाए। अनाज, कपड़ा, बिस्तर, ज़मीन के कागज़ात, पहचान पत्र से लेकर बच्चों के किताब तक जल कर खत्म हो गए हैं।

कुद्दुस खेत में थे, तभी उनके घर में आग लग गई और एक ही दिन दिन गाँव के दर्जनों घर जल कर ख़ाक हो गए। कुद्दुस अब बांस से दोबारा घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

ग्रामीण बताते हैं कि सारी आग की घटनाएं शाम पांच बजे से पहले दिन में ही होती हैं। इन घटनाओं को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे शैतानी हरकत बता रहे हैं, कुछ लोग खुदा का आजाब बता रहे हैं। किसी भी ग्रामीण को किसी व्यक्ति पर शक नहीं है। वे रसोई घर से आग फैलने से भी इनकार करते हैं। आधा दर्जन आलिम व मौलानाओं ने गांव पहुंचकर दुआएं मांगी हैं। लेकिन, अब तक आगलगी की वजह नहीं पता चल पाया है।

Also Read Story

दुर्घटना में मरने वाले प्रवासी मज़दूरों के परिवारों को सरकारी मदद का इंतज़ार

डालमियानगर औद्योगिक कस्बा के बनने बिगड़ने की पूरी कहानी

डालमियानगर के क्वार्टर्स खाली करने के आदेश से लोग चिंतित – “बरसात में घोंसले भी नहीं उजाड़े जाते”

अररिया पत्रकार हत्याकांड: वृद्ध माँ-बाप, दो विधवा, तीन बच्चों की देखभाल कौन करेगा?

कटिहार: ड्रेनेज सिस्टम के अधूरे काम से लोगों के घर कटने की कगार पर, नेशनल हाइवे का पुल भी धंसा

किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड में बिजली का बुरा हाल; डिबिया, मोमबत्ती और टॉर्च पर निर्भर ग्रामीण

“व्यापरियों में अब उमंग नहीं बचा”, नेपाल द्वारा भंसार नियम सख्त करने पर जोगबनी के दुकानदार चिंतित

2017 के सैलाब में उजड़े, अब तक नहीं हो पाये आबाद, बांध पर रहने को मजबूर

गाइसल रेल हादसा: जब श्मशान में तब्दील हो गया था रेलवे स्टेशन

जिला प्रशासन की ओर से कोई सहयोग उपलब्ध नहीं कराए जाने पर लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई, जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा दमकल की एक गाड़ी मदरसा फैजुल उलूम रहमानी झौआ में अस्थाई रूप से दी गई है, ताकि कहीं भी आग लगने की घटना सामने आए तो उसे समय रहते बुझाई जा सके।

स्थानीय कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान तीन बार गाँव का दौरा कर चुके हैं, एक बार उनके सामने ही अंग की घटना हो गई। उनके अनुसार अग्निपीड़ितों को जल्द ही मुआवजा मिल जाएगा।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

अररिया में जन्मे वेद प्रकाश ने सर्वप्रथम दैनिक हिंदुस्तान कार्यालय में 2008 में फोटो भेजने का काम किया हालांकि उस वक्त पत्रकारिता से नहीं जुड़े थे। 2016 में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा। सीमांचल में आने वाली बाढ़ की समस्या को लेकर मुखर रहे हैं।

Related News

“सीधे माथे पर एनकाउंटर किया गया” – कटिहार में हुई पुलिस फायरिंग पर ग्राउंड रिपोर्ट

पुलिस थाना बनाने के लिए 300 दुकानों पर चला बुलडोज़र, बारसोई से ग्राउंड रिपोर्ट

किशनगंज: मनरेगा योजना में मज़दूरों की जगह जेसीबी, ट्रेक्टर का प्रयोग, विभाग बेखबर

JMCS Chit Fund Fraud: गरीबों के लाखों रुपये लूटकर जनशक्ति चिट फंड कंपनी फरार

अररिया में एक फैसले से पांच हज़ार आदिवासी-दलित हो जाएंगे बेघर

‘हम चाहते थे बेटा पढ़ाई करे, मज़दूरी नहीं’, नेपाल में मरे मज़दूरों की कहानी

किशनगंज का नेहरू कॉलेज, जहाँ 21 एकड़ के कैंपस में छात्र से ज़्यादा मवेशी नज़र आते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

Ground Report

दुर्घटना में मरने वाले प्रवासी मज़दूरों के परिवारों को सरकारी मदद का इंतज़ार

डालमियानगर औद्योगिक कस्बा के बनने बिगड़ने की पूरी कहानी

डालमियानगर के क्वार्टर्स खाली करने के आदेश से लोग चिंतित – “बरसात में घोंसले भी नहीं उजाड़े जाते”

अररिया पत्रकार हत्याकांड: वृद्ध माँ-बाप, दो विधवा, तीन बच्चों की देखभाल कौन करेगा?

कटिहार: ड्रेनेज सिस्टम के अधूरे काम से लोगों के घर कटने की कगार पर, नेशनल हाइवे का पुल भी धंसा