अररिया: सिमराहा ओपी क्षेत्र के एनएच 57 स्थित लाइन चौक के जमाल होटल के सामने से एक व्यक्ति को पुलिस ने 65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी अशोक कुमार ने बताया कि सिमराहा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति लाइन चौक के पास घूम रहा है, तभी सिमराहा ओपी अध्यक्ष कुमार विकास ने दलबल के साथ लाइन चौक के करीब जमाल होटल के सामने से उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि कांड दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
एसपी अशोक कुमार ने बताया, “25 दिसंबर को लाइन चौक इलाके से एक व्यक्ति स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जेब से प्लास्टिक की पुड़िया में 65.50 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) मिला है। पूछताछ में उसने अपना नाम टिमोन शेख बताया। वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कृष्णापुर का रहने वाला है।”
आगे पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बरामद स्मैक किसी व्यक्ति तक डिलीवर करना था। “गिरफ्तार व्यक्ति ने जिसे डिलीवरी करना था, उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया है। उस व्यक्ति की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है। तस्कर के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, उसकी भी छानबीन जारी है,” एसपी ने कहा।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
