बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान फिलहाल जारी है। इसी बीच कटिहार नगर निगम के सामुदायिक भवन मिर्चाईबाड़ी से यह तस्वीर सामने आई है, जहाँ मोबाइल की रोशनी में मतदान हो रहा है। मतदाता मतदान केंद्र में अंधेरा होने के कारण परेशान हैं। मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी भी मतदान करवाने में दिक्कत होने की बात कह रहे हैं। हालांकि केंद्र में मौजूद रनिंग मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी जल्द इस मतदान केंद्र में बिजली चालू करवाने का आश्वासन दे रहे हैं।
कटिहार नगर निगम की बात करें तो इसमें 45 वार्ड के लिए कुल 213 मतदान केंद्र में 189578 मतदाता मतदान कर रहे हैं। इस चुनाव में 14 मेयर, 22 डिप्टी मेयर और 251 पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
Also Read Story
वहीं, बरारी नगर पंचायत में कुल 11 वार्डों के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 10468 मतदाता 4 मुख्य पार्षद, 11 उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी और 70 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की चुनाव करेंगे।
बलरामपुर नगर पंचायत में कुल 10 वार्डों में मतदान होना है, इसके लिए 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 8129 मतदाता 3 मुख्य पार्षद प्रत्याशी, 8 उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी और 21 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के बीच अपना प्रत्याशी चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
