बिहार में इन दिनों सहरसा नगर निगम के चुनाव चल रहे हैं। अनोखे अंदाज़ में नामांकन केंद्र तक जाने वाले बिहार के प्रत्याशी ने इस बार भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। सहरसा नगर निगम चुनाव में डिप्टी मेयर का एक प्रत्याशी दंडवत लेट लेट कर नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचा। बैजनाथ भगत दंडवत होकर करीब एक किलोमीटर का रास्ता तय कर किया और नामांकन केंद्र पहुंचे। जयकार के नारों के बीच चिलचिलाती धूप में नेता जी ने सड़क का कीचड़ भी दंडवत होकर ही पार किया। वजह पूछने पर बैजनाथ भगत कहते हैं, सहरसा की जनता अगर चुनाव में उन्हें सफल बनाती है, तो यहाँ के मुद्दों के लिए वह पटना और दिल्ली तक दंडवत होकर जाएंगे।
ऐसी तस्वीर अमूमन बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ में ही देखने को मिलती है। लोग छठ मैया से मनौती मांगते हैं कि अगर मनौती पूरी हो गई तो वे दंडवत होकर छठ घाट तक जाएंगे। मनौती पूरी होने पर वे दंडवत होकर छठ घाट तक जाते हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों बिहार की 31 नगरपालिकाओं में चुनाव चल रहे हैं। इसके लिए 9 मई से 17 मई तक नामांकन की तारीख है, वहीँ 9 जून को मतदान होगा। बिहार में कुल 261 नगर निकाय हैं। इनमें से 224 नगर निकायों में पहले ही चुनाव हो चुके हैं।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।