राज्य निर्वाचिन आयोग ने बिहार की 31 नगरपालिकाओं में चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके लिए 9 मई से 17 मई तक नामांकन होगा और 9 जून को मतदान होगा। विभिन्न ज़िलों की 31 नगरपालिकाओं के अलावा अलग-अलग ज़िलों के 31 रिक्त पदों पर भी चुनाव होगा।
पिछले चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की मृत्यु या चुनाव के बाद त्यागपत्र देने और निधन होने की वजह से 31 रिक्त सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।
Also Read Story
इन नगर निकायों में है चुनाव
सीमांचल की बात करें, तो किशनगंज ज़िले की पौआखाली नगर पंचायत में इस बार वोटिंग होगी। कोसी क्षेत्र में सहरसा नगर निगम में चुनाव होना है। पटना के मनेर, बक्सर के डुमराव और इटाढ़ी, रोहतास के बिक्रमगंज, औरंगाबाद के दाउदनगर, वैशाली के महनार, नालंदा के राजगीर और इस्लामपुर, नवादा के हिसुआ, गोपालगंज के हथुआ, मुजफ्फरपुर के कांटी और मोतीपुर, पूर्वी चम्पारण के केसरिया और ढाका, पश्चिम चम्पारण के मच्छरगाँवा (योगापट्टी), शिवहर के शिवहर, सीतमढ़ी के सुरसंड, दरभंगा के जाले, घनश्यामपुर, बिरौल, कमतौल अहयारी, मधुबनी के मधुबनी और झंझारपुर, सहरसा के सहरसा, मुंगेर के हवेली खड़गपुर, संग्रामपुर और असरगंज, लखीसराय के बड़हिया, जमुई के झाझा, बांका के बांका में चुनाव होंगे।
224 नगर निकायों में हो चुका है चुनाव
बिहार में कुल 261 नगर निकाय हैं, जिनमें 19 नगर निगम, 88 नगर परिषद और 154 नगर पंचायत हैं। 224 नगर निकायों में पहले ही चुनाव हो चुके हैं। इन 224 में से 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद और 137 नगर पंचायत हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।