बुधवार को अररिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षदों सहित कुल 31 लोगों को अररिया के डीआरडीए भवन में शपथ दिलाई गई। मुख्य पार्षद के तौर पर विजय मिश्र, उप मुख्य पार्षद के तौर पर गौतम शाह सहित सभी 31 पार्षदों को एडीएम राज मोहन झा ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही अररिया नगर परिषद को अब चुनी हुई सरकार मिल गई।
विदित हो कि हॉर्स ट्रेडिंग को रोकने के लिए सीधे जनता के द्वारा मुख्य पार्षद व उप पार्षद के चुनाव की व्यवस्था की गई थी।
शपथ लेने के बाद पार्षद विजय मिश्र ने कहा, “अभी हमारा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ है, जो भी समस्या है, उसका हम लोग निदान करेंगे और एक बेहतर नगर परिषद बनाएंगे।”
उन्होंने शवदाह गृह और बस स्टैंड में शीघ्र शौचालय बनवाने की बात कही है।
वहीं, उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने कहा, “हमलोग चुनाव जीते और लंबे इंतजार के बाद शपथ ली। हमारे बड़े भाई विजय मिश्रा व सभी वार्ड पार्षद मिलकर अररिया का विकास करेंगे।”
अररिया नगर परिषद मुख्य पार्षद के लिए चुनौतियां
अररिया जिला मुख्यालय में एक भी बस स्टैंड नहीं है क्योंकि नगर परिषद के पास खुद की जमीन नहीं है। यहां बस सड़क पर ही लगती है। इसको लेकर कई बार समाजसेवियों ने मांग की, लेकिन अब तक बस स्टैंड के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है।
यहां की एक बड़ी समस्या जलजमाव व कटान भी हैं। अररिया के नगर परिषद क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की बात करें तो कई वार्ड ऐसे हैं जो नदी के किनारे हैं। नदी के किनारे वाले वार्ड के लोग बाढ़ और कटान से हर साल बरसात के दिनों में प्रभावित होते हैं। इस पर अब तक तटबंध बनाने या अन्य कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। वहीं, अन्य वार्ड जो नदी से दूर है, वहां के लोग जलजमाव से परेशान रहते हैं। इन वार्डों में जल निकासी के लिए एक मास्टर प्लान की जरूरत है।
अररिया नगर परिषद में अतिक्रमण भी एक बड़ी समस्या है। अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हरियाली मार्केट का निर्माण किया गया था जो कचरा रखने की जगह बन कर रह गया है।
अररिया नगर परिषद क्षेत्र में आवास योजना की प्रतीक्षा सूची को पूरा करना भी बड़ी चुनौती है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।