बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET)-2024 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा की है। समिति ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। अब एसटीईटी अभ्यर्थी 1 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें कि पहले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी थी, जिसे बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया था। समिति ने इसमें फिर विस्तार करते हुए रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को 10 जनवरी तक आवेदन करने का अवसर दिया था।
Also Read Story
अब एक बार फिर समिति ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में विस्तार करते हुए 1 मार्च तक एसटीईटी अभ्यर्थियों को अवसर दिया है। परीक्षा शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख भी 1 मार्च है।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) में पेपर-। माध्यमिक स्कूलों (वर्ग 9-10) के शिक्षकों के लिये तथा पेपर-।। उच्च माध्यमिक स्कूलों (वर्ग 11-12) के शिक्षकों के लिये होता है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।