[vc_row][vc_column][vc_column_text]बिहार में चुनावी दौरों पर निकलते विधायकों पर लोगो का गुस्सा लगातार फूटता दिख रहा है। वर्चुअल रैली तक सब ठीक ठाक दिख रहा है, लेकिन एक्चुअल दौरों पर निकलने वाले विधायक और मंत्रियो को जनता के सवालों का जबाब देना मुश्किल हो रहा है।
Also Read Story
हाजीपुर में BJP विधायक पहुंचे तो थे स्वास्थ केंद्र का उद्घाटन करने, लेकिन लोगो के गुस्से और हंगामे के बाद पैदल भागते दिखे, दरअसल वैशाली जिले के दयालपुर में एक PHC का उद्घाटन करने विधायक अवधेश सिंह अपने समर्थको के साथ पहुंचे, लेकिन PHC तक पहुँचने के लिए जर्जर सड़क और क्षेत्र की समस्याओं के लिए स्थानीय लोग विधायक से भीड़ गए।
[wp_ad_camp_1]
विधायक जी ने भरसक समझाने की कोशिश की कि अबकी बार PHC की मरम्मत करवाया है, अगली बार सड़क भी बनवा देंगे, जल्दी बनवा देंगे, लेकिन चुनावी मौसम में हाथ आये विधायक जी की कोई सुनने को तैयार नहीं दिखा, लोगो ने विधायक जी के सामने ही पार्टी के मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, तो विधायक जी ने पैदल ही सटक लेने में भलाई समझी और गाडी छोड़ निकल भागे।
अब ज़रा इस दूसरी तस्वीर को देखिए, तस्वीर वैशाली जिले के ही महनार की है, JDU विधायक उमेश कुशवाहा अपने समर्थको के साथ महनार के चकेशो गांव पहुंचे थे।
[wp_ad_camp_1]
विधायक जी अगले 5 साल के लिए कोई चुनावी वायदा या दावा करते, इससे पहले ही भीड़ में किसी ने पिछले 5 साल का हिसाब मांग लिया, विधायक जी के समर्थको ने मामले को सँभालने की कोशिश की, लेकिन बात संभलने के बजाये बिगड़ गई और चुनावी सभा में ही हाथापाई शुरू हो गई। विधायक के बॉडीगॉर्ड ने किसी तरह बिच बचाव किया।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_separator border_width=”4″ css_animation=”bounceInUp”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_single_image image=”3718″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”custom_link” img_link_target=”_blank” link=”https://pages.razorpay.com/support-main-media”][/vc_column][/vc_row]
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
