यह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय बीबीगंज के प्रधान शिक्षक सिद्ध नाथ झा द्वारा इंटर परीक्षा का मार्कशीट देने के नाम पर छात्रों से अवैध उगाही करने का वायरल वीडियो है।
वीडियो में प्रधान शिक्षक खुद इंटर पास छात्रों से अंक पत्र देने के नाम पर पैसे को लेकर बहस और मोल भाव कर रहे हैं। पैसा कम देने पर छात्रों से दुर्व्यवहार करते भी दिख रहे हैं।
Also Read Story
वीडियो वायरल होने पर किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो की सत्यता के लिए 15 जुलाई को दो सदस्यीय जांच टीम गठित की। मामले की जांच का जिम्मा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान और प्रखंड विकास पदाधिकारी को संयुक्त रूप से दिया गया।
टीम ने जांच के दौरान वायरल वीडियो को सत्य पाया। इसके बाद आरोपित शिक्षक सिद्ध नाथ झा पर प्रपत्र (क) गठित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर टेढ़ागाछ के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी ने बीबीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही उसे जिला पदाधिकारी के स्तर से जांच कमेटी गठित कर जांच कराई गई और जांच वायरल वीडियो को सत्य पाया गया।
बिना एनओसी बना मार्केट 15 साल से बेकार, खंडहर में तब्दील
किशनगंज: क्यों राष्ट्रीय स्तर से आगे नहीं जा पाते जिला के ‘सुपर टैलेंटेड’ शतरंज खिलाड़ी?
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।