Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

“2-4 नारियल कम बिकेगा, पर जान तो बची रहेगी”

Aaquil Jawed Reported By Aaquil Jawed |
Published On :
mobile clothes seller in katihar

लाल मोहम्मद एक फेरीवाला हैं और कटिहार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बच्चों के कपड़े बेचने का काम करते हैं। हर दिन वह अपने घर कटिहार से ट्रेन पकड़ कर बारसोई अनुमंडल क्षेत्र आते हैं और गांव में घूम घूम कर छोटे बच्चों और लड़कियों के कपड़े बेचते हैं। लाल मोहम्मद लगभग 7 सालों से यह काम कर रहे हैं और यही उनकी रोजी रोटी का साधन है।


लेकिन फिर अचानक एक दिन उनकी जिंदगी में बदलाव आता है और काम पर जाते हुए उन्हें घबराहट महसूस होती है, डर लगता है।

Also Read Story

कटिहार में मार्बल व्यवसायी की दुकान पर चली गोली

बिहार के शिक्षकों पर स्कूलों में जींस व टी-शर्ट पहनने पर रोक, विभाग ने जारी किया पत्र

पूर्णिया IG लाण्डे का तबादला, राकेश राठी को मिली पूर्णिया क्षेत्र की ज़िम्मेदारी

बिहार में पांच चरणों में होंगे पैक्स चुनाव, ये है संभावित तारीख

अररिया में 19 लाख की स्मैक और नगद 1.62 लाख रुपये के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बिहार: पूर्णिया में कुख्यात इनामी डकैत बाबर का एनकाउंटर, छह अपराधी गिरफ्तार

बिहार: शौचालय की टंकी में उतरे मजदूर की मौत, बचाने गए तीन अन्य की हालत गंभीर

बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारतीय पासपोर्ट बनाते हुए गिरफ्तार

बिहार में इन 26 प्रखंडों में बनेंगे 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निर्माण के लिए टेंडर निकला

दरअसल, उत्तर प्रदेश से बच्चा चोरी की अफवाह अब धीरे धीरे बिहार पहुंच चुकी है। हर दूसरे दिन बच्चा चोरी के शक में किसी न किसी शख्स को भीड़ द्वारा पीटा जाता है।


सीमांचल में भी इस सप्ताह कई बेकसूर लोग इस अफवाह का शिकार बने और बुरी तरह पिटाई हुई।

कटिहार जिले में लगातार तीन दिन अलग अलग जगहों पर ऐसी तीन घटनाएं घटीं।

‘मैं मीडिया’ से बातचीत करते हुए लाल मोहम्मद बताते हैं कि 7 सालों तक इस इलाके में वह कपड़े बेचते रहे, कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन आजकल दिल में एक डर बना रहता है कि मेरे साथ भी कोई अनहोनी ना हो जाए। इसीलिए वह अब उसी गांव में जाते हैं जहां लोग उन्हें पहचानते हों। वह उस गांव में जाने से बचते हैं, जहां लोग उन्हें नहीं पहचानते।

पहले वह हर गांव के अंदर जाकर कपड़ा बेच लेते थे, लेकिन अब मेन रोड से ही आवाज लगाकर बेचा करते हैं। गांव के अंदर जाने पर लोग शक की निगाह से देखते हैं और पूछताछ करते हैं। गांव के अंदर नहीं जाने से उन्हें नुकसान हो रहा है क्योंकि गांव के लोग मुख्य सड़क पर कपड़ा लेने नहीं आते हैं।

कुछ ऐसी ही कहानी मोहम्मद मंजूर खान की भी है। वह कुशीदा (पश्चिम बंगाल) से बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में नारियल बेचने का काम करते हैं। लगभग 10-11 साल से वह इस काम को करते आ रहे हैं और इसी से रोजी-रोटी चलती है।

बच्चा चोरी की अफवाह के बारे में पूछने पर मंजूर खान कहते हैं, “हां, इलाके में इस तरह की अफवाह तो है और इसी को देखते हुए हम लोग भी सतर्कता के साथ सामान बेचते हैं। हम उसी गांव में जाते हैं जहां हमें लोग पहले से पहचानते हों, अनजान गांव में जाने से बचते हैं।” आगे वह कहते हैं, “2-4 नारियल कम बिकेगा, पर जान तो बची रहेगी।”

nariyal seller manzoor khan on his bike

मोहम्मद हाशिम कबाड़ी का काम करते हैं। वह गांव-गांव घूमकर लोगों से टूटा फूटा लोहा और कबाड़ का सामान खरीदते हैं और समेली कटिहार मार्ग पर एक बार खाने में बेच देते हैं।

बच्चा चोरी की अफवाह पर मोहम्मद हाशिम कहते हैं कि गांवों में इस तरह की अफवाह है और इसी अफवाह की वजह से बाहर के कबाड़ी वाले या बाकी सामान बेचने वाले कम आ रहे हैं।

“हम खुद सिर्फ अपने गांव इलाके में ही आजकल कबाड़ खरीदते हैं अनजान इलाके में नहीं जाते हैं,” उन्होंने कहा।

बच्चा चोरी की अफवाह पर पिटाई की घटनाएं लगातार सामने आने से क्षेत्र के भिखारियों, कबाड़ी वालों, आइसक्रीम वालों और गांव में घूम घूम कर छोटे-मोटे सामान बेचने वाले दुकानदारों में दहशत का माहौल है। भिखारियों और साधुओं ने इलाके में आना ही छोड़ दिया है। इससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

kabadiya with his vehicle

प्रवीण कुमार भी गांव-गांव घूमकर झुमका बेचने का काम करते हैं। इस अफवाह के बारे में वह कहते हैं, “हम तो सिर्फ अपने इलाके में सामान बेचते हैं लेकिन फिर भी लोग पूछताछ करते हैं। ऐसी परिस्थिति में हम अपने क्षेत्रीय भाषा में बात कर बताते हैं कि हम इसी क्षेत्र से हैं, कोई बच्चा चोर नहीं।”

“लेकिन, सोचिए जो बाहर से आते होंगे और जिन्हें इस क्षेत्र की भाषा नहीं आती होगी, तो गांव वाले उसके साथ क्या करेंगे,” उन्होंने कहा।

jhumka seller pravin kumar's bike

बच्चा चोरी के संदेह में पिटाई की घटनाएं

कटिहार जिले में बच्चा चोरी के संदेह पर पिटाई का पहला मामला शुक्रवार 9 सितंबर को कोढ़ा प्रखंड में सामने आया था। इसमें भीख मांगने आए दो साधुओं को गांव वालों ने बच्चा चोर समझकर पीटा था।

पीड़ित परिवार का कहना था कि एक साधु बिना पूछे घर के अंदर कमरे में घुसा और बिस्तर में सोए हुए बच्चे को गोद में उठा लिया और दूसरा आंगन में खड़ा था जिसके बाद बच्चे की मां द्वारा शोर मचाने पर लोग जमा हो गए और उन्हें पकड़ लिया। हालांकि, पुलिस छानबीन में दोनों भिखारी निकले।

दूसरी घटना शनिवार यानी 10 सितंबर को कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत गायघट्टा गांव में हुई, जहां पश्चिम बंगाल के मालदा से मदरसा का चंदा लेने आए छह लोगों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर कर पिटाई की और बंदी बना लिया।

an omni van damaged by mob by alleging kids kidnapping to madarsa teachers

गायघट्टा गांव बिहार पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में होने के कारण बड़ी संख्या में लोग यहां व्यापार और बाकी कारणों से आते हैं।

ग्रामीणों के अनुसार चंदा लेने आए लोगों में से एक व्यक्ति बिना पूछे सीधे आंगन में आ गया और बरामदे में खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को गोद में उठाने की कोशिश की। शोर मचाने के बाद उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

हालांकि, स्थानीय सरपंच और जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ से उन लोगों को भीड़ से बचाकर पंचायत भवन में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

भीड़ के गुस्से को देखते हुए आनन-फानन में आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंची। साथ ही बारसोई डीएसपी प्रेमनाथ भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

बाद में बच्चा चोरी की कोशिश महज़ एक अफवाह निकली। आजमनगर थाना प्रभारी राजीव कुमार झा ने फोन पर बताया कि पीड़ित लोगों ने गाड़ी क्षतिग्रस्त करने को लेकर FIR दर्ज कराया है।

तीसरी घटना में रविवार 11 सितंबर को कटिहार जिले के तेलता रेलवे स्टेशन (चांदनी चौक) के समीप एक व्यक्ति को लोगों ने बच्चा चोर समझ कर बुरी तरह पीटा।

सूचना मिलने के बाद तेलता पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यक्ति को बचाकर थाने ले आई। तेलता ओपी अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने ‘मैं मीडिया’ को बताया कि वह व्यक्ति ने खुद को किशनगंज जिले के बहादुरगंज का रहने वाला बताया और वह एक प्रवासी मजदूर था और गलत ट्रेन में बैठने की वजह से तेलता रेलवे स्टेशन पहुंच गया था।

“मानसिक रूप से थोड़ा विछिप्त था। लेकिन लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया,” मुन्ना कुमार पटेल ने बताया।

नेपाल के सीमावर्ती इलाके में भी इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह चरम पर है। किशनगंज ज़िले के ठाकुरगंज मार्केट स्थित काली मंदिर के निकट कटिहार के एक युवक की बच्चा चोरी की संदेह में ग्रामीणों ने बुरी तरह पिटाई कर दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज आए लिए ठाकुरगंज पीएचएससी में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

ठाकुरगंज थाना प्रभारी मोहन कुमार ने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति कहीं दिखे इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

दूसरी तरफ, अररिया के फारबिसगंज में बच्चा चोरी के आरोप में एक अधेड़ महिला को ग्रामीणों ने पकड़ कर लिया और पुलिस के हवाले किया।

बताया जाता है कि फारबिसगंज के हवाई अड्डा रोड के पास एक महिला बच्चा चुराने के आरोप में पकड़ी गई। ग्रामीणों के अनुसार, वह महिला बच्चों को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुला रही थी, तभी ग्रामीणों की इस पर नजर पड़ गई और महिला की पिटाई कर दी और बाद में उसे फारबिसगंज थाने को सौंप दिया।

सोशल मीडिया के जरिए फैल रही अफवाह

गायघट्टा हाट में एक ग्रामीण आजाद आलम ने इस अफवाह को फ़ैलाने का जिम्मेदार मोबाइल और सोशल मीडिया को बताया। उन्होंने कहा कि गांव में औरतें फेसबुक और यूट्यूब में इस तरह की घटनाओं को देखने के बाद हर अनजान व्यक्ति पर शक करने लगती हैं।

ज्यादा शिक्षित नहीं होने की वजह से वे फेसबुक और यूट्यूब के हर वीडियो को सही मान लेती हैं और इस तरह घर आने वाला हर अनजान व्यक्ति और भिखारी उन्हें बच्चा चोर लगने लगता है। इस वजह से इस तरह की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं।

आगे उन्होंने बताया कि प्रशासन और स्थानीय संगठनों के द्वारा गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए, जिससे लोगों की शंकाएं खत्म की जा सकें।

जब ‘मैं मीडिया’ ने आजमनगर थाना प्रभारी राजीव कुमार झा से इस अफवाह के बारे में जानना चाहा, तो उन्होंने बताया, “यह मात्र एक अफवाह है और आजमनगर थाना क्षेत्र के गायघट्टा में जिन लोगों की पिटाई बच्चा चोर समझ कर हुई थी, वे लोग जांच में निर्दोष पाए गए। वे सभी सज्जन लोग थे।”

राजीव कुमार झा कहते हैं कि आजकल सबके पास एंड्रॉयड मोबाइल है जिसमें डाटा भरा हुआ रहता है। लोग सोशल मीडिया और फेसबुक चलाते हैं,उसमें न्यूज़ और बाकी वीडियोज देखते हैं लेकिन अशिक्षित होने के कारण बिना सोचे समझे उन वीडियोज पर भरोसा कर लेते हैं सही मान लेते हैं।

आगे वह कहते हैं, “दूसरा कारण हमें यह लगता है कि आजकल युवा बेरोजगार बैठे हैं और थोड़ा भी कहीं कुछ होता है, तो उग्र हो जाते हैं। इसी वजह से इस तरह की घटना गायघट्टा में हुई।”

इस तरह की अफवाहों पर ‘मैं मीडिया’ से बातचीत करते हुए तेलता ओपी अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने कहा कि मोबाइल और सोशल मीडिया के वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही है।

“लोग जब सोशल मीडिया देखते हैं, तो न्यूज़ हैडलाइन में और वीडियो शुरू होते ही एंकर, दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए जो इंट्रो देते हैं, उसे गांव के लोग सही मान लेते हैं और यकीन कर लेते हैं। अज्ञानता और अशिक्षा के कारण ऐसा हो रहा है। जनता को फेक न्यूज़ से और इस तरह का वीडियो देखने से बचना चाहिए,” उन्होंने कहा।


बांस का गोलपोस्ट, ग्राउंड में टेम्पो: ऐसे फुटबाल के सपने को जी रही लड़कियां

पूर्वोत्तर बिहार का एकमात्र दिव्यांग कल्याण संस्थान सालों से निष्क्रिय


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Aaquil Jawed is the founder of The Loudspeaker Group, known for organising Open Mic events and news related activities in Seemanchal area, primarily in Katihar district of Bihar. He writes on issues in and around his village.

Related News

कटिहार के कुरसेला में सांप का आतंक, 4 दिनों में 5 लोगों की मौत

Impact: पूर्णिया के अमौर में खाड़ी और रसेली के रिवाइज्ड एस्टीमेट को मिली सहमति

सुपौल, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में बनेंगे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, कैबिनेट से मिली स्वीकृति

पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया और वैशाली में बनेंगे अनुमंडलीय न्यायालय भवन

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी, 52.18 एकड़ भूमि का AAI को किया गया हैंड ओवर

कटिहार: सांसद और विधायक ने किया मनिहारी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

अररिया में मूसलाधार बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा

One thought on ““2-4 नारियल कम बिकेगा, पर जान तो बची रहेगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार के इस गांव में कुत्तों का आतंक, दर्जनों घायल, लाठी ले घूम रहे बच्चे

बिहार भू-सर्वे के बीच कैथी में लिखे दस्तावेजों को लेकर लोग परेशान

किशनगंज में लो वोल्टेज की समस्या से बेहाल ग्रामीण, नहीं मिल रही राहत

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये