Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

कटिहार ‘गैंगरेप’ व मर्डर में मृतका के परिजन व प्रदर्शनकारियों पर FIR

Aaquil Jawed Reported By Aaquil Jawed |
Published On :

कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड स्थित पस्तिया टोला के कथित सामुहिक बलात्कार और हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मृतका के परिजनों व अन्य लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

सालमारी ओ.पी. में दर्ज एफआईआर में 53 नामजद सहित 300-400 अज्ञात के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की संगीन धाराएं लगाई गई हैं। FIR में मृत लड़की के मां, बाप, भाई और मामा समेत स्थानीय जिला परिषद, जन क्रांति के नेता, एक शिक्षक नेता, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, सीमांचल संघर्ष मोर्चा के नेता आदि के नाम शामिल हैं।

Also Read Story

किशनगंज: पुलिस ने मवेशी तस्करों के गिरोह को पकड़ा, 8 वाहन समेत 22 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: दंपति के हाथ-पांव बांध लाखों के गहने लूटकर 6 बदमाश फरार

पूर्णिया में साइबर ठगों ने व्यवसाई के बैंक खाते से उड़ाये साढ़े पांच लाख रुपये, एक महीने में दर्ज नहीं हुई एफआईआर

हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी से 1.68 लाख रुपये की लूट

कटिहार के आजमनगर में भीषण डकैती, फायरिंग और बम धमाकों से दहला गांव

किशनगंज: पेड़ से लटका मिला 17 वर्षीय युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ओडिशा से आया था नीरज पासवान हत्याकांड का शूटर, कटिहार एसपी ने और क्या क्या बताया

कटिहार: भाजपा विधायक कविता पासवान के भतीजे की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार

कटिहार: स्कूल की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत

FIR copy from Salmari OP registered against protesters

एफआईआर में आरोपितों पर इंडियन पीनल कोड की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 147, 148, 149 (दंगा भड़काना), 341 व 342 (कार्य में बाधा डालना), 323 (जान-बूझकर चोट पहुँचाना), 332 (सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालना), 333 (सरकारी कर्मचारी पर हमला करना या जानबूझकर चोट पहुँचाना), 352 व 353 (हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 427 (सरकारी सम्पत्ति को नुक़सान पहुँचाना) और 188 (महामारी क़ानून का उल्लंघन) लगाई गई है।


क्या हुआ था प्रदर्शन के दिन

गौरतलब हो कि बीते 27 मई को कटिहार जिले के सालमारी कॉलेज चौक में 16 वर्षीय नाबालिक लड़की की लाश को सड़क पर रखकर परिजनों और स्थानीय नेताओं ने दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था और आवागमन को बाधित किया था। सड़क जाम और प्रदर्शन दिन लगभग 8 घंटे तक चला था। परिजनों का कहना था कि वह कटिहार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं इसलिए नाबालिग लड़की की लाश को दोबारा पोस्टमार्टम करवाने के लिए भागलपुर भेजा जाए। प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना था कि जब तक कटिहार पुलिस अधीक्षक या जिलाधिकारी प्रदर्शन स्थल पर नहीं पहुंचते और हमें भागलपुर में पोस्टमार्टम करवाने का आश्वासन नहीं देते तब तक हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे।

समय बीतने के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती गई और आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया गया। स्थानीय थाना और पुलिस वालों की बातों को सुनने के लिए प्रदर्शनकारी बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती जा रही थी। पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू हो चुकी थी। प्रदर्शन शुरू होने के बाद धीरे धीरे इलाके के नेताओं का भी आना शुरू हो गया और वे भी दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग करने वालों में शामिल हो गए। प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा थी और महिलाएं पुलिस से काफी नाराज थीं। उन्होंने प्रदर्शन में पुलिस के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की।

वक्त बीतने के साथ-साथ शाम हो गई और अंधेरा होता गया लेकिन सड़क जाम और और प्रदर्शन यथावत रहा। फिर काफी समय बीतने के बाद डीएसपी प्रेमनाथ पहुंचे और उन्होंने भीड़ को समझाया और दोबारा पोस्टमार्टम करवाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारी इस पर सहमत हो गए और प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। लेकिन इसी बीच कुछ उग्र लड़कों की टोली सालमारी ओ.पी. की तरफ बढ़ी और वहां तोड़फोड़ की। ओ.पी. के सामने रखी पुलिस की गाड़ियों पर हमला किया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

जो मौके पर नहीं थे उन्हें भी बनाया आरोपित

FIR की कॉपी सोशल मीडिया पर और व्हाट्सएप पर वायरल है, लेकिन जब से एफआईआर की कॉपी वायरल हुई है, तब से स्थानीय नेता और बाकी लोग सोशल मीडिया और अखबार के माध्यम से प्रशासन की जमकर आलोचना कर रहे हैं। क्योंकि प्राथमिकी में कुछ ऐसे लोगों के भी नाम दर्ज हैं, जो प्रदर्शन के दिन सालमारी में मौजूद नहीं थे।

FIR में 14 नंबर पर वाहिद रजा का नाम है, लेकिन उनके परिचित स्थानीय कांग्रेस नेता आफताब आलम ने बताया कि वाहिद रजा उर्फ मुन्ना उस दिन उनके साथ बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी के कार्यालय में मांग पत्र देने पटना गए हुए थे। इस बारे में पूछने पर आफताब आलम ने बताया कि निर्दोष लोगों को फसाया जा रहा है। अगर पुलिस निर्दोष लोगों के नाम नहीं हटाती है तो फिर न्याय के लिए मजबूरन हमें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

प्राथमिकी में दूसरे नंबर पर शाह फैसल का नाम है इस मामले में उन्होंने बताया कि जब प्रशासन से भीड़ कंट्रोल नहीं हुई, तो सालमारी ओ पी अध्यक्ष ने हमें दो बार फोन किया और धरनास्थल पर आने के लिए कहा। ओपी अध्यक्ष ने फोन पर कहा था कि भीड़ कंट्रोल नहीं हो रही है इसीलिए आप लोग भी आइए। लेकिन अब पुलिस ने हम लोगों पर गंभीर धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज किया है।

Shah Faisal is a local leader from Katihar district.

दोबारा पोस्टमार्टम की मांग के लिए धरना प्रदर्शन में बलरामपुर विधानसभा के विधायक महबूब आलम भी मौजूद थे। इस मामले में विधायक महबूब आलम का कहना है कि पुलिस सालमारी ओ.पी. के आसपास के CCTV फुटेज से हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई करे और कॉलेज चौक में बैठे प्रदर्शनकारियों का नाम एफआईआर से हटाया जाए।

क्या कहती है Police?

इस मामले की जानकारी के लिए जब हमने सालमारी ओ.पी. के प्रभारी विजय कुमार यादव को फोन लगाया और पूछा कि क्या FIR में उन लोगों के भी नाम हैं जो उस दिन यहां मौजूद नहीं थे तो उनका कहना था की ऐसी कोई बात नहीं है, लोग अपने हिसाब से तरह-तरह की बातें करते हैं, हर किसी का फोटो मौजूद है।


विकास को मुंह चिढ़ा रहे अररिया के अधूरे पुल

कटिहार में 16 साल की लड़की से ‘गैंगरेप’ और हत्या का सच क्या है?


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Aaquil Jawed is the founder of The Loudspeaker Group, known for organising Open Mic events and news related activities in Seemanchal area, primarily in Katihar district of Bihar. He writes on issues in and around his village.

Related News

अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

अररिया: बेख़ौफ अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैंक कर्मी से लूटे 12 लाख रुपये

कटिहार में पत्नी के कर्ज को लेकर विवाद में पति ने तीन बच्चों समेत खुद को लगाई आग

अररिया में मूर्ति विसर्जन से आता ट्रैक्टर कैसे हुआ दुर्घटना का शिकार?

अररिया में सरस्वती विसर्जन से लौटता ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

गोपालगंज के AIMIM नेता हत्याकांड में तीन मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज में AIMIM जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?

क़र्ज़, जुआ या गरीबी: कटिहार में एक पिता ने अपने तीनों बच्चों को क्यों जला कर मार डाला

त्रिपुरा से सिलीगुड़ी आये शेर ‘अकबर’ और शेरनी ‘सीता’ की ‘जोड़ी’ पर विवाद, हाईकोर्ट पहुंचा विश्व हिंदू परिषद