Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

पूर्वोत्तर बिहार का एकमात्र दिव्यांग कल्याण संस्थान सालों से निष्क्रिय

shashank mukut shekhar Reported By Shashank Mukut Shekhar |
Published On :
kosi viklang kalyan sansthan in ruins

साल 1988 की बात है। दिव्यांग बच्चों को कक्षा सात तक रोजगार परक शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार के तत्कालीन कल्याण राज्य मंत्री राजेन्द्र कुमार वाजपेयी द्वारा इस संस्थान का उद्घाटन किया गया था। संस्थान का नाम रखा गया ‘कोसी विकलांग कल्याण संस्थान।’


संस्थान बिहार की राजधानी पटना से करीब 300 किलोमीटर दूर पूर्णिया जिले के गढ़बनैली के हाजी नगर में स्थित यह संस्थान विकलांगों को रोजगार से जोड़ने वाली यह उस वक्त की इकलौती संस्था थी।

Also Read Story

वर्षों से पुल के इंतजार में कटिहार का कोल्हा घाट

Impact: किशनगंज के ठाकुरगंज में नया ग्रिड सबस्टेशन शुरू, जिले के चाय उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

सीमांचल के लिए ₹6,282 करोड़ के कोसी-मेची नदी लिंक प्रोजेक्ट को मिली मंज़ूरी

किशनगंज में कनकई और महानंदा नदी पर दो पुलों के निर्माण के लिए टेंडर जारी

किशनगंज समेत बिहार के 16 सबस्टेशनों पर लगेंगे सोलर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के लिए होगा 3,436.2 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण, इन इलाकों से गुज़रेगी सड़क

बिहार कैबिनेट: 37 जिलों में 17,266 करोड़ की लागत से 11,251 सड़कों को मिली मंजूरी

बिहार के लिए पिछले बजट की घोषणाओं पर अब तक कितना काम हुआ?

बिहार कैबिनेट बैठक: सीमांचल और कोसी क्षेत्र में बड़े विकास कार्यों की घोषणा

मैं मीडिया ने 34 साल पुराने इस संस्थान के निशान ढूंढे, तो पता चला कि यह संस्थान लगभग खंडहर बन चुका है और धूल फांक रहा है।


कैसे हुई स्थापना

10 अगस्त 1986 को स्थानीय कसबा प्रखंड कार्यालय में तत्कालीन उप विकास आयुक्त अजित कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में कई बुद्धिजीवी तथा स्थानीय लोग इकट्ठा हुए। इसी बैठक में स्थानीय हाजी कमालुद्दीन तथा नसीम फानी ने संस्था के नाम पर 3 एकड़ जमीन दी।

संस्था के भवन निर्माण तथा दूसरी सुविधाओं के लिए तत्कालीन कसबा विधायक मो. गुलाम हुसैन तथा पूर्णिया लोकसभा के सांसद माधुरी सिंह द्वारा मदद की गई थी। 11 फरवरी 1987 को तत्कालीन कोसी प्रमंडल आयुक्त एम के मंडल द्वारा भवन का शिलान्यास किया गया था।

संस्था के निबंधन के पश्चात जिला पदाधिकारी को मुख्य संरक्षक अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त तथा अनुमंडलाधिकारी और जिला कल्याण पदाधिकारी को उपाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सदस्य बनाया गया था।

संस्थान की शुरुआत के बाद कल्याण विभाग द्वारा दो किस्तों में 15-15 हजार रुपये भी मुहैया करवाए गए थे। मगर आगे से सरकार द्वारा सहयोग नहीं मिल पाने के कारण संस्थान अक्टूबर 1998 से बंद पड़ा है।

सरकारी उदासीनता है संस्थान के बंद होने की वजह

संस्थान के संस्थापक सचिव तथा एमएल आर्य कॉलेज के नेत्रहीन प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार संस्थान के बंद होने की वजह सरकारी उदासीनता को बताते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में समाज कल्याण विभाग से लेकर राज्यपाल तक को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। साथ ही संस्थान के समुचित रखरखाव तथा संचालन के लिए सरकार द्वारा ही इसे चलाने की मांग भी की गई है। मगर संस्थान की हालत लगातार बद-से-बदतर होती गई है।

dr anil kumar and sohanlal thakur

अनिल कुमार ने कहा, ‘एक ओर बिहार सरकार ने राज्य में 14 वर्षों तक के बच्चों के शिक्षा को अनिवार्य बना दिया है, लेकिन इस संस्थान पर किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया गया।’ इस कारण पूर्वोत्तर बिहार के लाखों दिव्यांग बच्चे सामान्य शिक्षा से भी वंचित हैं।

डॉ अनिल कुमार आगे बताते हैं कि शुरुआत में आसपास के क्षेत्र से अनाज मांगकर किसी तरह संस्थान को चलाया गया। साथ ही इसे चलाने के लिए एक चैरिटी शो का आयोजन भी किया गया था। उम्मीद थी कि सरकार से 10 लाख रुपये का ग्रांट मिलेगा।

मगर धीरे-धीरे संस्थान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। हालत ऐसी हो गई कि नीचे से ऊपर तक पैसों की मांग होने लगी। बाद के दिनों में जो भी इससे जुड़े उनका ध्येय बस पैसा बनाना रहा। इसी कारण 1998 में यह संस्थान पूरी तरह बंद हो गया।

kosi viklang kalyan sansthan main building

स्थापना के समय बहुत बड़ा था प्लान

डॉ अनिल कुमार ने बताया कि संस्थान की स्थापना के समय इसको लेकर बड़े सपने देखे गए थे। संस्थान का मकसद मूक-बधिर और नेत्रहीनों को सभी तरह की शिक्षा मुहैया करवाना था।

वोकेशनल ट्रेनिंग के साथ ही यहां कृत्रिम अंगों के निर्माण का भी प्लान था। एक तरफ तो संस्थान पब्लिक सहयोग से चल रहा था, मगर ऊपर से नीचे तक पैसों के बंदरबांट की मांग होने लगी। उन्होंने बताया कि यह अपने तरह का एकमात्र ऐसा संस्थान है जिसके पास अपनी तीन एकड़ की जमीन, छात्रावास तथा पुस्तकालय भवन है।

सरकार ही है संस्थान की बर्बादी के जिम्मेदार

संस्थान के छात्रावास अधीक्षक सोहनलाल ठाकुर ने बताया कि इस संस्थान की बर्बादी का जिम्मेदार सरकार ही है। उन्होंने बताया कि एक समय के बाद सरकार द्वारा सहायता नहीं मिलने के कारण यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को अपने-अपने घर भेज दिया गया।

सोहनलाल खुद दिव्यांग हैं तथा संस्थान को निःस्वार्थ अपनी सेवा देते रहे हैं। उन्होंने संस्थान के बर्बाद होने का कारण सरकार द्वारा दिव्यांगों के प्रति उदासीनता को बताया। अब हाल यह है कि संस्थान की जमीन पर जबरन फसलों की बुआई कर दी जा रही है। अब जमीन मालिक तथा पदाधिकारियों की मिलीभगत से संस्थान के जमीन को हड़पने की साजिश चल रही है।

kosi viklang kalyan sansthan hostel

उन्होंने बताया कि कई दफा बिहार सरकार को पत्र लिखकर संस्थान को चलाने की कोशिश की गई है। मगर हर दफा निराशा ही हाथ लगी है।

इसी तरह के एक पत्र के आलोक में समाज कल्याण विभाग के निदेशक के पत्रांक संख्या 10/11/2007-944 में कहा गया कि प्रस्ताव के अनुशंसा पत्र में जिस राशि का प्रावधान किया गया है, उसका 10 फीसदी खाते में नहीं रहने के कारण संस्थान बंद है।

ज्ञात हो कि कोसी विकलांग संस्थान स्थापना के समय राज्य का तीसरा तथा कोसी प्रमंडल का एकमात्र ऐसा संस्थान था जो दिव्यांगों को सामान्य शिक्षा के साथ-साथ आवास तथा पुस्तकालय प्रदान करता था।

कुछ वर्षों तक इसका संचालन पूरी तरह से जनता के सहयोग से होता रहा। मगर इससे जुड़े पदाधिकारियों तथा लोगों को यह पैसा उगाही का केंद्र नजर आने लगा। आज हालत यह है कि संस्थान नशेड़ियों का अड्डा मात्र बनकर रह गया है।

संस्थान को चलाने को लेकर कई बार बैठक हो चुकी है। इसी तरह की एक बैठक दिसंबर 2019 में भी हुई थी। बैठक में इसे फिर से चलाने के लिए प्रस्ताव भी पारित हुआ था, मगर कुछ नहीं हुआ। साल 1988 से 1998 तक बिना सरकारी सहायता से चलने वाला यह संस्थान आज अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है।

बंद होने के बाद कई दफा जांच टीम द्वारा संस्थान का परीक्षण किया गया। कई दफा लोगों में उम्मीद जगी कि संस्थान फिर से शुरू होगा, मगर मामला जस-का-तस है। कई बार सरकारी सुविधाओं को लेकर आश्वासन दिया गया। मगर, तमाम जांचों और आश्वासनों के बावजूद संस्थान के हालत में कोई परिवर्तन नहीं आया।


संस्मरण: जब पाकिस्तान के निशाने पर था किशनगंज

Fact Check: क्या दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चे किशनगंज, अररिया में पैदा होते हैं?


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

शशांक मुकुट शेखर एक स्वतंत्र पत्रकार हैं।

Related News

बिहार कैबिनेट: सुपौल एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण, अररिया और खगड़िया को मिले मेडिकल कॉलेज

अररिया में बनेगा जिले का पहला मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सीएम ने की घोषणा

पूर्णिया एयरपोर्ट में विमान पार्किंग निर्माण के लिए ₹42.55 करोड़ का टेंडर जारी

किशनगंज: डेरामरी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में बनेगा 1.7 करोड़ का फुट ओवर ब्रिज

IMPACT: ₹1117.01 करोड़ की लागत से बनेगी किशनगंज-बहादुरगंज 4-लेन सड़क

पूर्णिया हवाई अड्डे पर अंतरिम टर्मिनल भवन निर्माण के लिए दोबारा निविदा जारी

किशनगंज में बराज और कन्या आवासीय विद्यालय का होगा निर्माण, पूर्णिया और सहरसा में भी बनेंगे आवासीय विद्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

Ground Report

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

वर्षों से पुल के इंतजार में कटिहार का कोल्हा घाट

किशनगंज ईदगाह विवाद: किसने फैलाई बिहार बनाम बंगाल की अफवाह?

दशकों के इंतज़ार के बाद बन रही रोड, अब अनियमितता से परेशान ग्रामीण

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?