बिहार सरकार के अल्पसंख्यक विभाग ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन करते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सात सदस्यों के नामों की घोषणा की है।
गोपालगंज के पूर्व विधायक रेयाजुल हक़ उर्फ़ राजू को बिहार अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नौशाद आलम को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
Also Read Story
कौन हैं राजू?
रेयाजुल हक़ उर्फ़ राजू लंबे समय से राजद से जुड़े हैं। फरवरी 2005 में गोपालगंज विधानसभा से वह बसपा के टिकट पर चुनाव भी जीते थे। लेकिन, इसी साल अक्टूबर में हुए चुनाव में वह हार गए थे। 2010 में उन्हें राजद ने टिकट दिया और 42,066 वोटों के साथ वह दूसरे स्थान पर आए। 2015 में भी राजू को राजद ने टिकट दिया, लेकिन एक करीबी मुक़ाबले में 5,000 वोटों से चुनाव हार गए। साल 2020 में यह सीट कांग्रेस के कोटे में चली गयी थी। वहीं, 2022 में हुए उपचुनाव में राजद ने यहाँ से चुनाव लड़ा और इस बार पार्टी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया था।
कौन हैं नौशाद?
नौशाद आलम लंबे समय से जदयू से जुड़े हैं। 2010 में नौशाद आलम किशनगंज ज़िले के ठाकुरगंज विधानसभा से लोजपा टिकट पर चुनाव जीते थे। लेकिन, बाद में वह जदयू में शामिल हो गए। 2015 में फिर से चुनाव जीते, लेकिन 2020 के चुनाव में राजद के सऊद आलम ने उन्हें हरा दिया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।