किशनगंज में कांग्रेस विधायक तौसिफ आलम ने CAB का विरोध करते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अर्थी जुलुस निकाला। इस दौरान आयोजित सभा में बोलते हुए बहादुरगंज विधायक तौसीफ ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को गुंडा, हत्यारा और टकला जैसे शब्दों से सम्बोधित किया।
विधायक ने आगे कहा की इनके कुर्सी को सलाम, लेकिन इनके कारनामे को जूता मारता हूँ।
Also Read Story
- किशनगंज में कांग्रेस विधायक तौसिफ आलम ने CAB का विरोध करते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अर्थी जुलुस निकाला
- बहादुरगंज विधायक तौसीफ ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को गुंडा, हत्यारा और टकला जैसे शब्दों से सम्बोधित किया
नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में रुइधासा मैदान में संबोधन के दौरान कांग्रेसी विधायक तौसिफ आलम ने कहा मुसलमानों को अमित शाह डर दिखाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन भारत के मुसलमान अमित शाह से नहीं डरता है। हिन्दुओं से विधायक ने आग्रह किया कि जलता हिंदुस्तान को बचा लो वरना पाकिस्तान और बांग्लादेश के तर्ज पर देश फिर बंट जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।