नागरिकता संशोधन विरोधी छात्र संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय बैठक इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता अंकित कुमार उर्फ अभिजीत यादव ने किया। अंकित कुमार यादव ने कहा कि 20 दिसंबर को एन आर सी एवं सी ए ए के खिलाफ मार्च निकाला जाएगा। जो नागरिकता संशोधन विरोधी संघर्ष मोर्चा के बैनर आयोजित होगा।
यह मार्च 11 बजे पूर्णिया कॉलेज चौक से आर एन साव चौक तक इस मोर्चा के द्वारा मार्च निकाला जाएगा। इस मोर्चा का संयोजक चंदन आजाद को चुना गया। बैठक में असरार आलम, अरमान खान,वकील यादव, दिगंबर माझी ,गुड्डू कुमार, मोहम्मद सलाम ,करण राज यादव, चंदन आजाद,राजा उर्फ विनय बालकिशोर पासवान, अश्वनी कुमार ,आयुष राज ,रविकांत यादव ,अंकित यादव, अमित यादव, छोटू यादव ,छात्र नेता सौरभ कुमार आदि छात्र बैठक में उपस्थित थे।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
