CAA NRC के खिलाफ रविवार को किशनगंज में एक जन सैलाब उमड़ पड़ा। रैली में जहाँ JD(U) MLA मुजाहिद आलम नज़र आये, वहीं कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आज़ाद, AIMIM विधायक कमरुल होदा, कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से फॉरवर्ड ब्लॉक के विधायक अली इमरान रम्ज़ सहित AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने हिस्सा लिया।
नागरिकता संशोधन एक्ट और NRC के खिलाफ रविवार को किशनगंज में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पहली बार जदयू, AIMIM, फॉरवर्ड ब्लॉक और कांग्रेस एक साथ नज़र आयी। शुरू से ही CAA पर अपनी पार्टी लाइन से अलग हटकर बोलने वाले कोचाधामन से जदयू विधायक मुजाहिद आलम आखिरकार विरोध रैली में भी शामिल हो गए। संविधान बचाओ कमिटी के बैनर तले आयोजित रैली में कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आज़ाद, AIMIM विधायक कमरुल होदा, कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से फॉरवर्ड ब्लॉक के विधायक अली इमरान रम्ज़ सहित AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने हिस्सा लिया।
Also Read Story
रैली से पूर्व अंजुमन इस्लामिआ प्रांगण में आयोजित सभा में जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि मैं हमेशा से CAA के खिलाफ हूँ, ये बिल संविधान के खिलाफ है।
चकुलिया विधायक अली इमरान रम्ज़ ने लोगों से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एनपीआर में सहयोग न करने की अपील की।
सांसद डॉ जावेद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एनपीआर का काम बंद करवाने का आग्रह किया।
रैली अंजुमन इस्लामिआ से निकल कर हज़ारों की भीड़ के साथ मुख्य बाजार होते हुए DM आवास पहुंची। जहाँ जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा गया।
मेमोरंडम सौंपने के बाद कांग्रेस और AIMIM के नेताओं ने कहा की ये लड़ाई जारी रहेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।