किशनगंज ज़िले के बहादुरगंज में शनिवार को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। सामाजिक युवा संगठन के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने लौचा पुल से कॉलेज चौक बहादुरगंज तक मोटरसाइकिल से शांति मार्च किया। कॉलेज चौक से पैदल मार्च करती भीड़ ने झांसी रानी चौक पहूँच कर एक विशाल जनसभा का रुप ले लिया।
इस बीच लोगों ने एनआरसी वापस लो, आज़ाद देश में आजादी आदि स्लोगन के साथ जुलूस एलआरपी चौक पहुँचा जहां पर बारी बारी से वक्ताओं ने लोगों को संबोधन करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला तथा इस कानून को काला कानून बताया।
इस दौरान संगठन के युवा अतहर इमाम ने इस कानून को काला कानून बताया तथा इस कानून को सरकार से वापस लेने की मांग की। इस दौरान अतहर इमाम, कामरान मोवज्ज्म, सनोवर रही, जीशान गफ़्फ़ारी, अनीस, प्रोफेसर मुसव्विर आलम, मुखिया मंसूर आलम, सन्तोष चौधरी, ज़िप प्रतिनिधि इमरान आलम, कौसर रजा, अबरार दानिश, शहंशाह अकबर, इफ्तेखार, डॉ शादाब सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Related posts
Subscribe
* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!