पूर्णिया में नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी के विरोध में सोमवार को सड़कों पर जन सैलाव उमड़ पड़ा। NRC CAB विरोधी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सीमांचल में विपक्ष एक साथ नज़र आया। CPI नेता कन्हैया कुमार, AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान व आफाक आलम, AIMIM विधायक कमरुल होदा व अन्य नेताओं के मौजूदगी में आयोजित प्रोग्राम में लाखो लोग पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज से जमा हुए। भीड़ का हाल ये रहा की पूर्व निर्धारित सभा स्थल को आनन् फानन में सिफ्ट करना पड़ा और सभा रेनू स्मृति उद्यान के बाद विशाल रैली की शक्ल में रणभूमि मैदान पहुंच गया। कन्हैया ने सभा को संबोधित करते हुए, केंद्र सरकार की तुलना अंग्रेजो से कर डाली। कन्हैया ने कहा कि
जिस तरह से अंग्रेज़ों ने जलियावाला बाग़ हत्या कांड किया था, उसी तरह से अंग्रेज़ों के चापलूस जामिया वाला बाग़ हत्याकांड करने की कोशिश किये
कन्हैया ने पूर्णिया की धरती से कैब और एनआरसी के मूद्दे पर असहयोग करने की आमलोगों से अपील की। आयोजकों की उम्मीद से ज्यादा पहुंचे लोगों की वजह से रैली में कई बार भारी अव्यवस्था भी दिखी। रैली में आए लोग कन्हैया कुमार समेत कई नेताओं के भाषण भी ठीक से नहीं सुन सके।
रैली में पूर्णिया प्रमंडल के अलग-अलग इलाकों से आए लोगों को एआईएमआईएम के नेता अख्तरुल इमान समेत कई मुस्लिम संगठनों के लोगों ने भी संबोधित किया। ईमान ने कहा की
Also Read Story
मोदी-शाह सरकार के हर हुक्म की ना फ़रमानी करना अब देशवासियों पर वाजिब हो गया है
साउंड सिस्टम की गड़बड़ी से नेताओं के भाषण सुनने में हुई दिक्कत पर लोग नाराजगी भी जता रहे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।