हाईवे पर धरना दे रहे लोगों ने एम्बुलेंस को जाने दिया, बीमार के लिए मंच से हुई दुवा
NRC व CAA के विरोध में भारत बंद का किशनगंज में व्यापक असर देखने को मिला। विपक्षी दलों के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित धरना प्रदर्शन में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया।
Also Read Story
कड़कड़ाती ढंड के बावजूद लोग दिनभर नेशनल हाईवे 31 पर बैठे रहे, जिससे northeast के राज्यों का संपर्क मार्ग घंटों बाधित रहा। हालांकि, प्रदर्शनकरियों ने मानवता का परिचय देते हुए, अपने धरने बीच कई बार एम्बुलेंस और सेना की गाड़ियों का जाने का रास्ता दिया।
इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए किशनगंज सांसद डॉ जावेद आज़ाद ने कहा
की भाजपा इस मुद्दे को मज़हब का रंग देना चाहती है, लेकिन हकीकत ये है की लाइन में सभी 137 करोड़ लोगों को लगना पड़ेगा।
वहीं AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने अशफ़ाक़ुल्लाह खान, राम प्रसाद बिस्मिल और रौशन सिंह की शहादत को याद दिलाते हुए कहा की
आज भी अंग्रेज़ों की औलाद से लड़ने के लिए हमारा हमारा बच्चा बच्चा तैयार है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।